पैसों व गहनों के लालच में दोस्तों ने ही ले ली संजय की जान

0
39
रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़                            मोटी रकम व जेवरात हड़पने के मकसद से दोस्त बने हत्यारे कुत्ते के पट्टे से गला दबाकर ली जान लेने के बाद लाश को कार में रखकर जला दिया
ग्रेटर नोएडा। दादरी में दो दोस्तों ने ही मिलकर गाजियाबाद के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की। साजिश के तहत दोस्त विशाल राजपूत और जीत चौधरी ने संजय यादव को थाना मधुबन बापूधाम के अक्षय एंक्लेव की जैन बिल्डिंग स्थित अपने घर पर बुलाया। आरोपियों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में स्वीकार किया कि पैसे और गहने हड़पने के लिए उनके द्वारा हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया। पकड़े जाने पर हत्यारों ने स्वयं ही खुलासा कर दिया। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कही न कही समलैंगिक सम्बन्ध भी सामने आ रहे है।
संजय के दोस्त हत्या करने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए, चार घंटे तक घूमते रहे। रात 11 बजे आरोपियों ने दादरी के नंगला नैनसुख गांव के पास लाश को कार में डाल कर आग लगा दी। पुलिस द्वारा कि गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संजय हर समय अपने पास मोटी रकम रखता था। साथ ही बहुत सारे सोने के गहने भी पहनता था। पैसे और गहनों को हड़पने के लालच दोनों ने संजय को मधुबन बापूधाम बुलाया। वहां पर तीनों ने बीयर पी। संजय को नाश होने के बाद आरोपियों ने उससे सोने की चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी और 6250 रुपये लूट लिए। संजय के विरोध करने पर दोनों ने मिलकर कुत्ते के पट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here