रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार। पीड़िता द्वारा 12 सितंबर को थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ तहरीर दी गई की आरोपी देव उर्फ दानिश निवासी कस्बा व थाना धौलाना द्वारा अपना नाम छुपा कर उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ जमकर मारपीट की। कपूरपुर थाने पर जीरो पर एफआईआर दर्ज की गई। घटनास्थल थाना साहिबाबाद का होने के कारण जीरो एफआईआर साहिबाबाद स्थानांतरित की गई जहां थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा रविवार को आप आई देव उर्फ दानिश पुत्र अलीम निवासी बड़ा बाजार ढोलना को रेलवे स्टेशन साहिबाबाद से गिरफ्तार का रोजा गया है। आरोपी के विरुद्ध पुरुष द्वारा अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।