रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता/ जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद । लड़की का फोटो इंस्टाग्राम पर लगाकर भद्दे कमेंट करने परिजनों द्वारा शिकायत करने पर मारपीट करने वाले नाबालिग को को साहिबाबाद पुलिस द्वारा हिरासत में लिया।आरोपी रविवार को थाना साहिबाबाद के अर्थला निवासी निशांत नामक युवक द्वारा तहरीर दी गई कि एक गैर समुदाय के युवक द्वारा 9 सितंबर को उसकी बहन का फोटो इन्सटाग्राम पर लगाकर भद्दा कमेंट किया गया था । इस सम्बन्ध में जब वह उस युवक से अपने दो दोस्तों फैजान व फरमान के साथ पूछताछ करने के लिये गया तो, उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर निशांत एवं दोनों साथियों पर हमला कर दिया। तथा जमकर मारपीट की। पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । उक्त प्रकरण में मुख्य अभियुक्त बाल अपचारी है। जिसको हिरासत में ले लिया गया है। अन्यों की तलाश की जा रही है ।अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।