ग्रामीण जोन पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद थाना वेवसिटी पुलिस द्वारा शिशु का अपहरण करने वाले 3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार व अपह्रत शिशु सकुशल बरामद

0
69

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक/ जन वाणी न्यूज़

ग्रामीण जोन पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद थाना वेवसिटी पुलिस द्वारा शिशु का अपहरण करने वाले 3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार व अपह्रत शिशु सकुशल बरामद 
गाजियाबाद। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना वेवसिटी पर वादी द्वारा तहरीर दी गई कि अभियुक्त मनोज पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम हरहरपुर नासिरपुर थाना उझानी जिला बदायूँ द्वारा वादी की अनुपस्थिति में वादी के घर जाकर वादी की पत्नी से वादी के पुत्र उम्र करीब 9 माह को खिलाने के बहाने से घर से बाहर ले जाना तथा वादी के पुत्र को किसी अज्ञात स्थान पर छुपा देना । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना वेवसिटी पर तत्काल धारा-137(2)/142 बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अपहृत शिशु की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन कर तलाश शुरू की गई । उसके बाद मंगलवार को थाना वेवसिटी पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मैनुअल ईनपुट व सर्विलांस के आधार पर अभियुक्तगण (1) मनोज पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम हरहरपुर नासिरपुर थाना उझानी जिला बदायूँ हाल पता- ब्लाक एफ 660 हसमुख बंसल की कम्पनी में कार्यरत खिचरा थाना धौलाना जिला हापुड़ (2) महावीर पुत्र नन्दरामजी निवासी गांव बाँशखेडा थाना आईटीआई जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड (3) हरवंश सिंह पुत्र किशोरी सिंह निवासी ग्राम बांशखेडा काशीपुर थाना आईटीआई जिला उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया।  और इनकी  निशानदेही पर अपह्रत शिशु उम्र करीब 9 माह को सकुशल बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।                                                                                 पूछताछ का विवरण-                                                                                                                    अभियुक्त मनोज ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं हसमुख बंसल की कम्पनी में खिचरा थाना धौलाना जिला हापुड़ में कारीगर हूँ व इसी कम्पनी में रहता हूँ। मेरे पहले से परिचित महावीर पुत्र नन्दरामजी निवासी गांव बाँशखेडा थाना आईटीआई जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड ने मुझसे करीब ढाई महीने पहले फोन पर कोई बच्चा देने के लिये कहा था। और यह भी कहा था कि बच्चे के लिये मैं तुम्हे 80 हजार रूपये दूंगा ।  3 फरवरी की दोपहर समय करीब 12.00 बजे मैं अपनी कम्पनी में काम करने वाले मनोज कुमार पुत्र श्रीराम के घर गया था। वहाँ से मौका पाकर मनोज की गैर मौजूदगी में मनोज की पत्नी से उसके पुत्र उम्र करीब 9 माह को खिलाने के बहाने से लेकर अपने साथ महावीर सिंह पुत्र नन्दरामजी निवासी ग्राम बांशखेडा काशीपुर थाना आईटीआई जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड के घर ले गया था जहाँ महावीर ने बच्चे की सौदेबाजी कर गाँव के ही हरवंश सिंह पुत्र किशोरी सिंह निवासी ग्राम बांशखेडा काशीपुर थाना आईटीआई जिला उधमसिंह नगर को 80 हजार रूपये नगद प्राप्त कर बेच दिया था। उसके बाद मैं रूपये लेकर बांशखेडा से बदाँयू के लिये निकल गया था। रास्ते में मैंने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी जिसमे मेरे 5 हजार रूपये के करीब पता नही कहां खर्च हो गये , शेष बचे 70 हजार रूपयों को मैंने अपने रिश्तेदार को दे दिये थे। और करीब 5 हजार रूपये अपने पास रख लिये थे । बच्चे के सकुशल मिलने से माता-पिता की खुशी का ठिकाना न था। वह पुलिस की जमकर सराहना कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here