जन वाणी न्यूज़ हरदोई। रिश्तो को तार-तार करते हुए एक मौसा ने पत्नी की भांजी की हत्या कर शव को छुपा दिया। मौसा का भाजी के साथ था प्रेम प्रसंग। पुलिस ने सबको बरामद कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मणिकांत द्विवेदी का अपनी पत्नी की बहन की बेटी के साथ पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच ज्योति के पिता ने उसकी शादी तय कर दी। इससे गुस्साए प्रेमी मौसा ने भांजी की हत्या कर दी। और लाश को छुपा दिया। पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी प्रेमी मौसा के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।