ट्रॉनिका सिटी के आवासीय सेक्टर में अवैध तरीके से मजार/ मस्जिद का निर्माण करने से सेक्टर बी-1 के निवासियों में आक्रोश

0
84

 

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़ 

ट्रॉनिका सिटी के आवासीय सेक्टर में अवैध तरीके से मजार/ मस्जिद का निर्माण करने से सेक्टर बी-1 के निवासियों में आक्रोश

गाजियाबाद। विश्व हिन्दू परिषद – गाज़ियाबाद ग्रामीण इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज अपर जिला अधिकारी वी.के. मिश्रा मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन यूपीसीडा आवासीय सेक्टर बी-1 में अवैध रूप से निर्माणाधीन मजार को मस्जिद में परिवर्तित करने के प्रयासों के विरोध में दिया गया। जिला मंत्री अजय शर्मा ने कहा कि यूपीसीडा में स्थित आवासीय सैo बी-1 की भूमि पर अवैध रूप से बनाई जा रही मजार/मस्जिद के कारण शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था भंग होने का अंदेशा है। जिससे यूपीसीडा आवासीय सै0 बी-1 में निवास करने वाले समस्त हिन्दू परिवार पलायन को मजबूर हैं। साथ ही आशंका व्यक्त की गई कि उपरोक्त मजार/मस्जिद का निर्माण विदेशी फंडिंग से कराया जा रहा है।विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री अजय शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि यूपीसीडा सेक्टर बी-1 में चल रहे इस अवैध धार्मिक निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। और संबंधित अधिकारियों की निष्पक्ष जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि यूपीसीडा के आधिकारिक नक्शे में जिस भूखंड को श्मशान भूमि (मरघट) के रूप में छोड़ा गया था, वहां पर अवैध निर्माण कर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक मधुर नेहरा ने कहा कि सनातन संस्कृति और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले ऐसे अवैध प्रयास कतई सहन नहीं किए जाएंगे, और यदि प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की तो जनआंदोलन खड़ा करने से भी पीछे नहीं हटेंग, विश्व हिन्दू परिषद ने जिला प्रशासन से यह भी मांग की कि यूपीसीडा सेक्टर बी -1 की विवादित भूमि पर बने अवैध ढांचे को तत्काल ध्वस्त कर, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोषियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उपस्थित रहे गाज़ियाबाद विभाग संगठन मंत्री साहिल वालिया,जिला मंत्री अजय शर्मा, बजरंग दल के जिला संयोजक मधुर नेहरा, जिला सह संयोजक राजेश तंवर, जिला सह बलोउपासना प्रमुख दीपक , विराट अभिमन्यु सिंह, आदित्य व शिवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here