रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की मौजूदगी में 70 परिवारों को मिला सहारा
गाजियाबाद, 07 सितम्बर।
यमुना नदी में हथिनी कुंड (ताजेवाला) बैराज से छोड़े गए पानी के चलते लोनी तहसील के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे। लगातार प्रभावित हो रहे परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने आज ग्राम बदरपुर, हरमपुर और पचायरा के 70 परिवारों को राहत किट वितरित की।
राहत वितरण कार्यक्रम में विधायक, विधानसभा लोनी नंदकिशोर गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) सौरभ भट्ट, संयुक्त मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी लोनी दीपक सिंघनवाल, तहसीलदार लोनी डॉ. अरुण कुमार अग्रवाल तथा भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी चेनपाल भी मौजूद थे।
निरीक्षण और राहत कार्य
जिलाधिकारी गाजियाबाद रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने प्रभावित गांवों – बदरपुर, मीरपुर हिन्दू, पचायरा, इलायचीपुर, लुत्फुल्लापुर नवादा और अल्लीपुर – का निरीक्षण किया। टीम ने बाढ़ से सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए लोगों से बातचीत की और उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि राहत किट में आटा, दाल, चीनी, सरसों का तेल, सेनेट्री पैड, तिरपाल, बाल्टी, मग आदि सामग्री शामिल है। इसके अलावा प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को खाने के पैकेट और छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था भी की गई है।
स्वास्थ्य और पशुधन की देखभाल
चिकित्सा विभाग द्वारा प्रभावित परिवारों को क्लोरीन, जिंक, पैरासिटामोल की गोलियां और ओआरएस के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। पशुपालन विभाग की टीम ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के मवेशियों के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है।
यमुना का जलस्तर घटा
प्रशासन ने जानकारी दी कि यमुना नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है। शनिवार को जलस्तर 210.30 मीटर दर्ज किया गया, जो सामान्य स्थिति की ओर इशारा करता है। जिला प्रशासन ने कहा कि हालात पर पूरी सतर्कता से निगरानी रखी जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है।
