जन वाणी न्यूज़। लखनऊ। बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल के विधायकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान विधायकों कौ ने अपने-अपने जनपदों के विकास की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय लोक दल के विधायकों को अस्वस्थ किया गया कि उनके क्षेत्र में विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे। किसी के भी साथ कोई भेदभाव नहीं बढ़ता जाए विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया।