थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा एक कार महिन्द्रा बोलेरो में परिवहन कर ले जायी जा रही 30 पेटी (कुल 720 बोतल) अंग्रेजी बीयर नाजायज (कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये) सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रदीप बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा एक कार महिन्द्रा बोलेरो में परिवहन कर ले जायी जा रही 30 पेटी (कुल 720 बोतल) अंग्रेजी बीयर नाजायज (कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये) सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार गाजियाबाद। मंगलवार की रात्रि में थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा चेंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गाजियाबाद की तरफ से बागपत की ओर हाइवे पर चढ़ने वाले टोल पर एक कार महिन्द्रा बोलेरो से ले जायी जा रही 30 पेटी (कुल 720 बोतल) अंग्रेजी बीयर नाजायज फॉर सेल इन यूपी सहित 2 अभियुक्त 1. सचिन जैसवाल पुत्र गया प्रसाद जैसवाल हाल निवासी सेक्टर 31 वुड एन्कलेव थाना सेक्टर 20 जनपद गौतमबुद्धनगर मूल निवासी ग्राम मिल्कीपुर थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या उम्र करीब 32 वर्ष 2. जितेन्द्र पुत्र राम मनोरथ हाल निवासी सेक्टर 31 वुड एन्कलेव थाना सेक्टर 20 जनपद गौतमबुद्धनगर मूल निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ का विवरण- पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग जनपद गौतमबुद्धनगर से बीयर की 30 पेटी (कुल 720 बोतल) गाडी में लादकर शादी समारोह में चोरी छुपे बेचने के लिए ले जा रहे थे। बीयर को बेचकर जो पैसा मिलता उससे हम अपने शौक पूरा करते कि आपने हमें चेकिंग कर पकड़ लिया ।