
बृहस्पतिवार को थाना किठौर पुलिस द्वारा शाहजहांपुर से राधना नहर की पटरी के पास से अभियुक्त फैजान उर्फ फौजी पुत्र शमशाद निवासी मौहल्ला मिदीपाड़ा कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर जिला हापुड़ को समय करीब 5.05 बजे पुलिस मुठभेड में पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से थाना किठौर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 261/2024 धारा 309(6)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित लूट का मोबाईल एमआई कम्पनी व मोटरसाइकिल पेशन प्रो नंबर UP 15 CD 0294, नकद 540/- रूपये, एक अदद तमंचा 315 बोर मय 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 117(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी एवं मुकदमा अपरध संख्या 408/2024 धारा 109 बीएनएस व धारा 3/25/27 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
फैजान उर्फ फौजी पुत्र शमशाद निवासी मौहल्ला मिदीपाड़ा कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर हापुड़
अभियुक्त फैजान उर्फ फौजी पुत्र शमशाद का आपराधिक इतिहास
1.मुकदमा अपराध संख्या 419/24 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़ ।
2.मुकदमा अपराध संख्या 437/24 धारा 78/75/351(3)/76/352 बीएनएस थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़ ।
3.मुकदमा अपराध संख्या 447/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़ ।
4.मुकदमा अपराध संख्या 261/24 धारा 309(6)/317(2) बीएनएस थाना किठौर जनपद मेरठ ।
5.मुकदमा अपराध संख्या 408/24 धारा 109 बीएनएस व धारा 3/25/27 आर्मस एक्ट थाना किठौर जनपद मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.वरिष्ठ उप निरीक्षक मौहम्मद उवैस थाना किठौर जनपद मेरठ
2.उप निरीक्षक अजय दीप
3.उप निरीक्षक गौरव कुमार
4.उप निरीक्षक अभिषेक प्रताप सिंह
5.उप निरीक्षक यूटी सोनू शर्मा
6.हैड कांस्टेबल 993 राजेश कुमार
7.कांस्टेबल 3310 विनय कुमार
8.कांस्टेबल 362 विपिन कुमार