
फतेहपुर। जिले में बिन्दकी इलाके में 6 दिन पूर्व हुई छात्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। किशोरी की हत्या उसी के प्रेमी द्वारा की गई थी। पुलिस के मुताबिक सेवानिवृत्त बीडीओ के पुत्र शिवेंद्र उर्फ शीबू रैदास ने 15 साल की छात्रा को पहले प्रेम जाल में फंसाया फिर उसे हवस का शिकार बनाता रहा। इस दौरान लड़की गर्भवती हो गई। वह छात्रा का गर्भपात कराने के लिए निजी अस्पताल ले गया। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा ऐसा करने से मना कर दिया। राज खुलने के डर से उसने योजना बनाकर छात्रा की हत्या कर दी। मेडिकल के दौरान हत्यारोपी का डीएनए सैंपल लिया गया है।
हत्यारे का परिवार में भी था हस्तक्षेप
पुलिस के मुताबिक शातिर दिमाग हत्यारा वारदात के बाद बिना किसी भय के किशोरी के परिवार के साथ मिलकर लड़की को तलाश करा रहा था। उसने तहरीर तक अपने हाथ से लिखकर पुलिस को दी थी।आरोपी के 9 माह से भी अधिक समय से किशोरी के साथ शारीरिक संबंध थे। वह किशोरी के परिवार के एक और सदस्य से भी मोबाइल पर बातचीत करता था। उसी मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग कर किशोरी से बातचीत करने लगा। इसके बाद आरोपी युवक ने किशोरी को भी अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। फिर उसको हवस का शिकार बना लिया था। जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता दिलशाद की मौत पूर्व में हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।