पुलिस ने चोरों की तलाश में दी दबिश लेकिन कमरों में होता मिला अनेतिक कार्य आपत्तिजनक हालत में मिले कपल

0
217

जन वाणी न्यूज़     

वाराणसी। पुलिस ने चोरों की तलाश में दी दबिश लेकिन कमरों में होता मिला अनेतिक कार्य आपत्तिजनक हालत में मिले कपल। पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में दो कॉल गर्ल एवं दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है।

वाराणसी के निकट चंदौली में सपा लीडर गार्गी पटेल के घर में हुई चोरी के की घटना को लेकर पुलिस ने चोरों की तलाश में एक घर में दबिश दी। पुलिस को घर के कमरों में कपल आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि गोपाल पटेल के इस मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था। इस मकान से पुलिस ने 2 कॉल गर्ल व 2 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई दोनों युवतियां बिहार के छपरा की निवासी बताई गई है। जबकि युवक महाबलपुर और बंगाल के है। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि यहां बंगाल और बिहार से लड़कियां लाई जाती है। और आन कॉल बनारस में गंगा घाट के किनारे स्थित होटलों में भेजी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here