मेरठ में पुलिस द्वारा शिवरात्रि, कांवड़ यात्रा एवं मोहर्रम पर्व 2025 के दृष्टिगत फ्लैग मार्च का आयोजन किया

0
3
Oplus_0

 

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़     

मेरठ में पुलिस द्वारा शिवरात्रि, कांवड़ यात्रा एवं मोहर्रम पर्व 2025 के दृष्टिगत फ्लैग मार्च का आयोजन किया

मेरठ। शुक्रवार को आगामी श्रावण मास की शिवरात्रि कांवड़ यात्रा 2025 एवं मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने हेतु मेरठ पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक नगर, द्वारा किया गया , जिसमें एएसपी/क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी, क्षेत्राधिकारी कोतवाली एवं असिस्टेंट कमांडेंट आर.ए.एफ भी मौजूद थे । यह फ्लैग मार्च थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित सुभाष बाजार से लेकर बुढ़ाना गेट, खैर नगर, , छतरी पीर , घंटाघर, रेलवे रोड चौपला से ईदगाह चौपला होते हुए मेट्रो प्लाजा तक निकाला गया।

फ्लैग मार्च का उद्देश्य:

आगामी धार्मिक आयोजनों के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना।
आमजन में सुरक्षा की भावना को और सशक्त करना।
असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना। पुलिस की उपस्थिति और तत्परता का प्रदर्शन। बाजार, धार्मिक स्थल व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों की सुरक्षा तैयारियों की परख।

फ्लैग मार्च में शामिल बल:
सशस्त्र पुलिस बल

आरएफ के जवान महिला पुलिस बल थाना स्तर के अधिकारीगण एवं पुलिस स्टाफ

फ्लैग मार्च के दौरान दिए गए निर्देश:

फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया कि:
सभी संवेदनशील स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।
भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए। सीसीटीवी, ड्रोन एवं अन्य तकनीकी माध्यमों से निगरानी सुनिश्चित हो। जनता के साथ संवाद व विश्वास-निर्माण पर विशेष बल दिया जाए।

पुलिस का संदेश:

“जनता की सुरक्षा, सांप्रदायिक सौहार्द एवं धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनाए रखना मेरठ पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कांवड़ यात्रा एवं मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here