
रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़, शातिर बदमाश जितेन्द्र घायल दबोचा
गाजियाबाद। महिला थाना पुलिस टीम ने रविवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश को दबोच लिया। मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी, टैबलेट, मोबाइल फोन और अवैध असलहा व कारतूस बरामद किए हैं।
घटना का विवरण
22 सितंबर की रात को महिला थाना पुलिस टीम चौकी लोहिया नगर के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध स्कूटी सवार युवक मेरठ रोड की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक तेज रफ्तार से स्कूटी घुमाकर दूसरी ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो स्कूटी असंतुलित होकर गिर गई।
गिरते ही स्कूटी सवार ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया। मौके पर दबोचे गए आरोपी की पहचान जितेन्द्र पुत्र नन्दकिशोर निवासी कुएं वाली गली, सेक्टर-9, थाना विजयनगर, गाजियाबाद (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से –
घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी (DL11SM5936)
01 टैबलेट (Samsung)
01 मोबाइल फोन (Samsung)
01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस एवं 01 खोखा कारतूस बरामद किए।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी कर उनका इस्तेमाल लूटपाट के लिए करता था। मोबाइल फोन, नकदी और अन्य सामान लूटकर उन्हें सस्ते दामों पर बेच देता था और उस पैसे से अपने शौक पूरे करता था। बरामद टैबलेट और फोन उसने पिछली रात थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र स्थित एक दुकान से चोरी किए थे। स्कूटी भी उसने दिल्ली से चोरी करने की बात कबूली।
पुलिस रिकार्ड के अनुसार आरोपी जितेन्द्र पर थाना विजयनगर में पहले से ही लूट, चोरी और छीना-झपटी के 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की कार्रवाई
घायल आरोपी को उपचार के लिए एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध असलहा रखने, चोरी और लूट से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस घटना ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि गाजियाबाद पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है और बदमाशों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएग।
