इंदिरापुरम में 120 सम्भ्रान्त व्यक्तियों संग पुलिस संवाद, बीट प्रणाली और शिकायत निवारण पर हुई चर्चा

0
20

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़         

इंदिरापुरम में 120 सम्भ्रान्त व्यक्तियों संग पुलिस संवाद, बीट प्रणाली और शिकायत निवारण पर हुई चर्चा

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय पुलिस व्यवस्था से कराया अवगत, सम्भ्रान्त लोगों ने की कमिश्नरेट गाजियाबाद की कार्यप्रणाली की सराहना

 

गाजियाबाद। कमिश्नरेट में पुलिस-जन संवाद को मज़बूत बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर आज थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के रॉयल पैलेस में एक विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव और थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने करीब 120 सम्भ्रान्त व्यक्तियों, पार्षदों, डॉक्टरों, व्यापारियों, उद्योगपतियों, मीडियाकर्मियों, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

 

📌 बीट प्रणाली पर जानकारी

 

एसीपी श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमूह को कमिश्नरेट गाजियाबाद में लागू बीट प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बीट प्रणाली का उद्देश्य पुलिस को आमजन के और अधिक नज़दीक लाना है।

इस अवसर पर थाना क्षेत्र के सभी बीट एसआई व बीपीओ के मोबाइल नंबर उपस्थित लोगों को उपलब्ध कराए गए ताकि किसी भी समस्या पर सीधे संपर्क किया जा सके।

 

🚨 भ्रष्टाचार पर सख्त चेतावनी

 

कार्यक्रम में स्पष्ट संदेश दिया गया कि यदि कोई बीट अधिकारी पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र प्रमाणपत्र, किरायेदार सत्यापन या किसी अन्य शिकायत के निस्तारण में किसी प्रकार का लाभ/रिश्वत मांगता है, तो उसकी तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाए। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि ऐसी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

👥 जनता की प्रतिक्रिया और सहयोग

 

उपस्थित सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने गाजियाबाद पुलिस की इस पहल की सराहना की और कहा कि वे इस व्यवस्था के बारे में आम नागरिकों को जागरूक करेंगे। उनका मानना था कि इस प्रकार के संवाद से जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।

 

✅ पुलिस-जन सहयोग का आह्वान

 

एसीपी श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस तभी प्रभावी ढंग से काम कर सकती है जब जनता भी सक्रिय रूप से सहयोग करे। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपनी शिकायतें निडर होकर दर्ज कराएँ और पुलिस को समय पर सूचना दें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here