
गाजियाबाद । गत 7 अक्टूबर को वादी मनोज खण्डेवाल पुत्र केदारनाथ निवासी पहाडगंज नई दिल्ली ने सूचना दी कि दिनांक 7 अक्टूबर को मोटर साइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरा बैग जिसमें जरूरी कागजात ,रूपये व चांदी के छत्र छिनकर ले गये । उपरोक्त सूचना पर थाना नन्दग्राम पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना नन्दग्राम पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
कार्यवाही का विवरण– उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए, थाना स्तर पर टीमों का गठन कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों व लोकल इनपुट की मदद से दिनांक 25.10.24 को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त मनीष को पकड़ने की कोशिश करते हुए ,अभियुक्त मनीष उपरोक्त को भट्टा न0 5 राजनगर एक्सटेंशन के पास से अभियुक्त मनीष ने पुलिस को देखकर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी । तत्काल पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ करते हुए अभियुक्त मनीष के पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा जिसके कब्जे से लूटी हुई 168 चांदी के छत्र छोटे बड़े एवं एक अदद तमंचा 315 बोर , एक अदद जिन्दा कारतूस , एक अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ । अभियुक्त मनीष उपरोक्त उपचार हेतु जिला अस्पताल गाजियाबाद भर्ती कराया है। शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभि0 का नाम व पता–
मनीष शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा निवासी –मकान न0 557 भटीपुरागढ रोड थाना किठौर जनपद मेरठ उम्र करीब 29 वर्ष
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त मनीष उपरोक्त के विरूद्ध थाना परतापुर पर 01 अभियोग हत्या का प्रयास संबंधी, थाना भावनपुर पर 01 अभियोग लूट संबंधी पंजीकृत है। तथा थाना नन्दग्राम पर 01 अभियोग लूट संबंधी पंजीकृत है।
पूछताछ का विवरण– गिरफ्तार किये गये अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 07/10/2024 को मैं दिल्ली चांदनी चौक गया था वहीं पर मैंने एक व्यक्ति को बैग में सामान रखते हुए देखा था । तभी मैं उस व्यक्ति का पीछा करना शुरू कर दिया था । फिर मैने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनायी । योजनाबद्ध तरीके से मैने अपने साथियों समीर व राजा उपरोक्त को लगातार उस व्यक्ति की सूचना दे रहा था तभी अपने साथियों को रोटरी गोलचक्कर सिटी फोरेस्ट के पास बुला लिया । और बताया कि एक स्कूटी पर काले रंग बैग रखकर जो व्यक्ति जा रहा है वही है और मै वही रुक गया ताकि स्कूटी सवार को शक ना हो की मै उसका पीछा कर रहा हूँ । मेरे साथी समीर व राजा ने मेरठ रोड पर गुलधर मेट्रो स्टेशन से पहले गिरिराज धर्म काटे के पास सर्विस रोड पर स्कूटी वाले व्यक्ति को तमंचा दिखाकर उससे बैग लूटकर भाग गये थे । उसके बाद हम तीनों राज नगर एक्सटेंशन में ही मोरटी गांव के जंगल में पहले से ही सोची हुई जगह पर मिले तथा बैग को खोलकर देखा तो उसमें से कुछ चांदी के आभूषण निकले जो हमने एक पॉलिथीन में रखकर स्टेडियम के पास रोड किनारे झाडियो मे ही छिपा दिये तथा तमंचा भी वही पर छुपा दिया था ।
बरामदगी का विवरण—
168 चांदी के छत्र छोटे बडे
एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली टीम-
थाना नन्दग्राम पुलिस टीम ।