रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा प्रशिक्षणरत आरक्षियों से किया संवाद , पुलिसिंग के बताए गुर
गाजियाबाद । पुलिस आयुक्त द्वारा नंदग्राम स्थित क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के ऑडोटोरियम में गाजियाबाद में प्रशिक्षणरत आरक्षियों से वार्ता की गयी । इस वार्तालाप कार्यक्रम में कमिश्नरेट गाजियाबाद की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त -मुख्यालय , पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिण्डन/ लाइन्स, पुलिस उपायुक्त नगर, पुलिस उपायुक्त ग्रामीण, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन्स , अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल , एवं समस्त सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहे ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान कमिश्नरेट गाजियाबाद की पुलिसिंग प्रणाली के सम्बन्ध मे एक संक्षिप्त फिल्म का भी प्रसारण किया गया । अपर पुलिस उपायुक्त लाइन्स के द्वारा प्रशिक्षणरत आरक्षियों को प्रशिक्षण सम्बन्धित दिशा-निर्देशों को पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया ।
उक्त संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण का मूल्य समझाना, सेवा भावना को प्रोत्साहित करना, वास्तविक परिस्थितियों के लिए मानसिक रूप से तैयार करना एवं अनुशासन और नैतिकता पर जोर देना था । यह वार्ता न सिर्फ प्रेरणादायक थी बल्कि उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति उन्हें और सजग भी करती है ।
इसके उपरान्त पुलिस आयुक्त द्वारा नवचयनित प्रशिक्षणरत आरक्षियों को प्रेरणादायक संदेश से सम्बोधन किया गया । पुलिस आयुक्त ने प्रशिक्षण को अनुशासन, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी जैसे मूल्यों पर आधारित बताया , उनके प्रेरणादायी उद्बोधन का उद्देश्य प्रशिक्षु आरक्षी न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखें बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील और सेवा भाव से युक्त रहकर सजग प्रहरी बनकर उभरें ।
यह संवाद कार्यक्रम न सिर्फ उनके मनोबल को बढ़ाता है। बल्कि उन्हें प्रेरणा भी देता है, कि वे किस प्रकार से सेवा में उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं ।