रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ पुलिस द्वारा लूट की झूठी सूचना देने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, कब्जे से पीली धातु व सफेद धातु के आभूषण बरामद । गाजियाबाद। मंगलवार को थाना मसूरी पुलिस को थाना क्षेत्र के ग्राम नाहल से एक महिला व उसके एक छोटे बच्चे को चाकू से डरा धमका कर जेवरात आदि लूट कर ले जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही उक्त घटना के सम्बन्ध में बुधवार को थाना मसूरी पर वादी खुशी मोहम्मद पुत्र इमामुददीन निवासी ग्राम नाहल द्वारा एक तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाना मसूरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। एवं घटना के अनावरण व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया । तत्पश्चात बृहस्पतिवार को थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज , सीडीआर व मैनुअल इनपुट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त की घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त साजिद पुत्र इंतजार निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना मसूरी कमिश्नरेट गाजियाबाद उम्र करीब 20 वर्ष व अभियुक्ता मुस्कान पत्नी खुशी मौहम्मद निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी कमिश्नरेट गाजियाबाद उम्र करीब 21 वर्ष को गंग नहर पुल से मसूरी जाने वाली कच्ची पगडंडी से मय घटना से सम्बन्धित पीली व सफेद धातु के आभूषण व मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि दोनों ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हुये मुस्कान पत्नी खुशी मौहम्मद निवासी नाहल उम्र करीब 21 वर्ष ने बताया कि मेरी शादी करीब 1.5 वर्ष पूर्व ग्राम नाहल में खुशी मौहम्मद के साथ हुयी थी मेरा मायका ग्राम सिकरोडा थाना मसूरी का है । मेरे एक 6 महीने का छोटा बच्चा भी है । मेरे नन्द सलमा जिसकी शादी ग्राम तोडी थाना भोजपुर में हुयी है उसकी तबियत खराब चल रही है वह हास्पीटल एडमिट है हास्पीटल में एडमिट होने से पहले वह अपने कीमती जेवरात गले का पैण्डल , कुण्डल आदि सामान मेरे पास रख कर गयी थी इन्हे सुरक्षित रख लेना तथा मेरी किठौर वाली नन्द मुस्कान करीब 01 हफ्ता पूर्व हमारे यहाँ आयी थी तो उनका कीमती सामान गले का सैट , हाथ की हथकूल आदि मेरे पास रख गयी थी कि बाद में आऊगी तो ले लूगी व मेरी नन्द नजमा करीब 15-20 दिन से हमारे घर पर ही रह रही थी तो उनका भी गले का हार व कान के बुन्दे आदि भी मेरे पास रखे हुये थे । उक्त सभी सामान कीमती था जिसे देखकर मेरे मन में लालच आ गया कि उन लोगो ने सभी सामान मुझे सुरक्षित रखने के लिये दिया है यदि इसे मैं गायब कर दू तो सारा सामान मेरा हो जायेगा और मुझ पर काफी कीमती जेवरात इकट्ठे हो जायेगे अतः मैने योजनाबद्व तरीके से अपने चाचा साजिद पुत्र इन्तजार निवासी सिकरोडा थाना मसूरी से मैने फोन पर बातचीत करके कीमती जेवरात हडपने की पूरी योजना बनायी दिनाँक 08.10.2024 मेरे पति व मेरा जेठ घर से सुबह अपने काम पर चले गये थे तथा मेरी सास व नन्द हास्पीटल में मेरी नन्द सलमा को देखने चली गयी थी । घर पर मै थी व मेरा एक छोटा देवर गुलजार था जो हमारे घर में बनी दुकान में बैठा हुआ था योजनाबद्व तरीके से मैने अपने चाचा साजिद को फोन करके सारी बात बता दी थी । समय करीब 11.30 बजे मेरा चाचा साजिद मेरे घर पर आये और सैफ में रखे सभी कीमती जेवरात जिसमें मेरे अपने भी जेवरात व मेरी नन्दो के जेवरात थे जो उन्होने मुझे सुरक्षित रखने के लिये दिये थे वो सभी जेवरात साजिद को दे दिये और योजनाबद्व तरीके से साजिद ने मेरे दुपट्टे से मेरे हाथ और पैर हल्के से बाँध दिये थे ताकि जब हम लूट की सूचना देगे तो कोई आयेगा तो देखेगा तो घटना सही लगेगी । इसके बाद साजिद सारा सामान लेके वहाँ से चला गया हमारी आपस में बात हो गयी थी सारे जेवरात को सुरक्षित रख लेना जब मामला शान्त हो जायेगा तब हम लोग इन जेवरात को आपस में बाँट लेगे साजिद के जाने के बाद मैने शोर मचाया तो मौहल्ले की चाची सोना मेरे शोर की आवाज सुनकर मेरे घर पर आ गयी थी तब उन्होने मेरा दुपट्टे से हाथ पैर खोला था तो उन्हे भी मैने बताया कि एक व्यक्ति मुह पर रूमाल बाँधकर घर में घुस आया था उसने मेरे व मेरे बच्चे की गर्दन पर चाकू रख दिया था व दुपट्टे से मेरे हाथ बाँध दिये थे और सैफ में रखा सभी कीमती आभूषण लूट कर वह भाग गया मेरी चाची ने आसपास के मौहल्ले वालो को बताया तथा मेरे परिवारी जन को बताया मेरे घरवालों ने आकर पुलिस को सूचना दी थी पुलिस के पूछने पर भी सारी घटना जो मैने योजनाबद्द तरीके से बनायी थी वही पुलिस को बतायी थी । सोने चाँदी के जेवरात के लालच में आकर मैने अपने चाचा साजिद के साथ मिलकर योजना बनायी थी और लूट की झूठी सूचना दी थी । उपरोक्त सभी बयान का समर्थन अभियुक्त साजिद उपरोक्त ने भी किया व जुर्म को स्वीकार किया उसने भी बताया मैने और मुस्कान ने मिलकर ये सारी योजना बनायी थी हम दोनो से गलती हो गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता का नाम- साजिद पुत्र इंतजार निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना मसूरी कमि0 गाजियाबाद उम्र करीब 20 वर्ष 2- मुस्कान पत्नी खुशी मौहम्मद निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी कमिश्नरेट गाजियाबाद उम्र करीब 21 वर्ष बरामदगी का विवरण एक डिब्बे में – 1 गले का हार पीली धातु , 1 जोडी टाप्स पीली धातु । एक डिब्बे में – 1 गले का हार पीली धातु , 1 जोडी कुण्डल पीली धातु , 1 जोडी झुमकी पीली धातु ,1 जोडी टोप्स पीली धातु । एक डिब्बे में – 3 चैन गले की सफेद धातु ,2 छल्ले सफेद धातु । एक डिब्बे में – 1 मंगल सूत्र काले मोती माला पीली धातु । एक डिब्बे में – 1 अंगूठी पीली धातु , 1 पैंडल व 2 नाक के छल्ले पीली धातु । एक डिब्बे में – 1 गले का हार पीली धातु । एक डिब्बे में – 6 जोडी पाजेब सफेद धातु । एक डिब्बे में – 3 जोडी हथफूल सफेद धातु । एक डिब्बे में – 1 जोडी कडे सफेद धातु बच्चे के । एक डिब्बे में – 6 अंगूठी सफेद धातु । एक डिब्बे में – 2 बच्चो की हाय व 2 जोडी हाथ के कण्डुले सफे धातु । एक डिब्बे में – 6 जोडी बिछुवे सफेद धातु । एक डिब्बे में – 1 हार सफेद धातु एक मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी । आपराधिक इतिहास अभियुक्त साजिद व अभियुक्ता मुस्कान के विरुद्ध थाना मसूरी पर 01 अभियोग पंजीकृत किया गया । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना मसूरी।