जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। पुलिस ने 16 वर्ष पूर्व हिंदू किशोरी को ले जाने के आरोपी संप्रदाय विशेष के युवक को किया गिरफ्तार। युवक पेशे से टीचर था और वह किशोरी के भाइयों को मैथ पढ़ाया करता था। पुलिस ने 16 वर्ष पूर्व जहां आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है साथ ही युवती को भी बरामद कर लिया है। अब वह दोनों शादी कर चुके हैं और उनके तीन बच्चे हैं। गाजियाबाद क्राइम ब्रांच में यूसुफ सैफी नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि यूसुफ से भी मसूरी में एक परिवार के यहां उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करता था। यूसुफ ने वर्ष 2005 में बीएससी की थी उसके बाद उसके बाद यह है मैथ्स का ट्यूशन पढ़ने लगा था। वर्ष 2008 में युसूफ जी घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ता था उनकी 16 वर्षीय नाबालिक किशोरी को पहले फुला कर अपने साथ भाग ले गया था। उसके बाद से युसूफ लगातार फरार चल रहा था। इस दौरान इस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित पुलिस द्वारा किया गया था। तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी अब पुलिस ने युसूफ और उसे युवती को बरामद किया है। फिलहाल उनके तीन बच्चे हो चुके हैं पूछताछ में यूसुफ ने बताया कि वह इस दौरान राजस्थान और हरियाणा में रहा और बच्चों को गणित के ट्यूशन देकर अपने घर का कर्ज चलता रहा साथी युसूफ ने उसे युक्ति के साथ शादी कर ली थी अब उनकी तीन संताने।