गाजियाबाद में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

0
14

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक /जन वाणी न्यूज़

गाजियाबाद में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

महापुरूषों के आदर्शों, विचारों और सिद्धांतों को आत्मसात करने का आवाह्न: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़

गाजियाबाद। 2 अक्टूबर कलेक्ट्रेट परिसर में आज भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती बड़े धूमधाम और भावपूर्ण कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करके की गई।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कार्यक्रम में कहा कि महापुरूषों के जीवन और उनके आदर्शों से हमें शिक्षा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी ने हिंसा के दौर में अहिंसा को अपना हथियार बनाया और लाल बहादुर शास्त्री ने “जय जवान–जय किसान” के नारे के माध्यम से देशवासियों को प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने कहा, “हमें उन महापुरूषों की तरह विपरीत परिस्थितियों में भी अपने आपको मजबूत बनाना चाहिए और धर्म, संस्कृति तथा देशवासियों की रक्षा हेतु जागरूक रहना चाहिए। धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हमें एकता और मानवता की भावना से जोड़ते हैं और जीवन में अध्यात्म तथा ज्ञान की प्राप्ति का मार्ग दिखाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया और पश्चिमी सभ्यता की ओर आकर्षण के बावजूद हमें अंधी दौड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहिए जो संस्कारविहीनता और आंतरिक खोखलापन लाए। हमें साधारण, सौहार्दपूर्ण, स्वास्थ्यवर्धक और स्वच्छ जीवन अपनाना चाहिए, जो हमें खुशहाल, शक्तिशाली, सम्पन्न और ऊर्जावान बनाए।

स्वच्छता और समाज सेवा में योगदान करने वालों को सम्मानित किया

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया।

विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया और स्वच्छता में उत्कृष्ट योगदान के लिए ग्राम प्रधानों, सफाई कर्मियों एवं पंचायत सहायकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम में शामिल हुए अन्य अधिकारी और कर्मचारी

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह, आबकारी अधिकारी संजय सिंह, एडीएम ई, एडीएम एल/ए, एडीएम एफ/आर, एडडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएम, डीआईओ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद ने किया।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यालय कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह, उर्दू अनुवादक मोहम्मद इदरीस, प्रचार सहायक गोविंद बल्लभ, राकेश कुमार, रवि सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। सभी ने महापुरूषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया और रामधुन “रघुपति राघव राजा राम—पतित पावन सीताराम” का गुणगान किया।

जिलाधिकारी ने जीवन शैली और समाज सेवा पर दिया संदेश

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने विशेष रूप से कहा कि हमें अंधी दौड़ और भौतिक आकर्षण की बजाय साधारण, स्वास्थ्यवर्धक और संस्कारपूर्ण जीवन अपनाना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता, समाज सेवा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह हमें व्यक्तिगत और सामाजिक रूप से सक्षम, संगठित और देशभक्त बनाते हैं।

इस तरह गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम महापुरूषों के आदर्शों को याद करने, समाज सेवा को बढ़ावा देने और नागरिकों को स्वच्छता और एकजुटता के संदेश देने का एक प्रेरणादायक अवसर साबित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here