नरेंद्र कुमार बंसल संपादक / जन वाणी न्यूज़
थाना परतापुर पुलिस ने पांच वांछित अभियुक्तों को दबोचा, संगीन धाराओं में न्यायालय भेजा
एसएसपी मेरठ के निर्देश पर चली अभियान में मिली सफलता, अभियुक्तों पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज – आर्म्स एक्ट और 307 जैसी धाराएँ शामिल
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना परतापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने शनिवार को मु.अ.सं. 385/25 धारा 109(1)/352/351(3)/61(2) बीएनएस में वांछित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई थाना परतापुर पुलिस द्वारा हवाई पट्टी की ओर अध्ययन स्कूल वाले रास्ते पर की गई।
📌 गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते
1. सुन्दर शर्मा पुत्र खुशीराम शर्मा, निवासी 125 FF पंचवटी कॉलोनी थाना परतापुर (उम्र 32 वर्ष)
2. प्रथम शर्मा पुत्र राजीव शर्मा, निवासी मेलफेयर कॉलोनी बागपत रोड थाना टीपीनगर (उम्र 25 वर्ष)
3. आशीष उर्फ आशू पुत्र गजेन्द्र, निवासी गुर्जर चौक रिठानी थाना परतापुर (उम्र 28 वर्ष)
4. सचिन शर्मा पुत्र बालेश्वर शर्मा, निवासी 131 FF पंचवटी थाना परतापुर (उम्र 28 वर्ष)
5. सूरज पुत्र चाहत राम गुर्जर, निवासी ग्राम खेड़ा बलरामपुर थाना परतापुर (उम्र 39 वर्ष)
🚨 आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
मु.अ.सं. 385/25 – धारा 109(1)/351(3)/61(2)/191(3)/190 बीएनएस एवं 3/25/27 आयुध अधिनियम
मु.अ.सं. 225/24 – धारा 341/504/307/34/427 भादवि एवं 3/25/27 आर्म्स एक्ट
मु.अ.सं. 366/17 – धारा 434 भादवि थाना परतापुर
👮 पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार सरोज, उपनिरीक्षक विनोद अत्री, उपनिरीक्षक प्रजन्त त्यागी, हेड कांस्टेबल ब्रह्मजीत और कांस्टेबल लोकेश कुमार शामिल रहे। पुलिस टीम ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
✅ पुलिस का संदेश
मेरठ पुलिस ने कहा है कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी संगीन मामले में फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम सक्रियता से काम कर रही है ताकि क्षेत्र में कानून-अव्यवस्था कायम रहे।
