रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता /जन वाणी न्यूज़ मुंबई। पदम श्री, पदम भूषण से सम्मानित फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन। ब्रीच कैंडी अस्पताल में भारती थे श्याम बेनेगल। लंबे समय से बीमार चल रहे थे । 90 साल की उम्र में श्याम बेनेगल ने अंतिम सांस ली। फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर। श्याम बेनेगल को आर्ट सिनेमा का जनक माना जाता था।श्याम बेनेगल हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध निर्देशक थे। अंकुर, निशांत, मंथन और भूमिका जैसी फिल्मों के लिये चर्चित बेनेगल समानांतर सिनेमा के अग्रणी निर्देशकों में शुमार माने जाते हैं। Padma Shri, Padma Bhushan awarded film director Shyam Benegal passed away. Shyam Benegal was admitted to Breach Candy Hospital. He was ill for a long time. Shyam Benegal breathed his last at the age of 90. Film