ऑपरेशन शस्त्र अभियान: मेरठ में चार असलहा तस्कर गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

0
22

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ 

ऑपरेशन शस्त्र अभियान: मेरठ में चार असलहा तस्कर गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता

मेरठ। पुलिस की स्वॉट टीम प्रथम और थाना गंगानगर पुलिस ने ऑपरेशन शस्त्र अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली से घायल होकर दबोचा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध पिस्टल, तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

संदिग्ध वाहन चेकिंग में भिड़े तस्कर

09 सितंबर 2025 को सिखेड़ा पुलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को रुकने का इशारा किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी रिहान उर्फ बिलोरिया घायल हो गया।

गिरफ्तार बदमाशों के नाम

1. रिहान उर्फ बिलोरिया पुत्र इकबाल निवासी रशीदनगर, थाना लिसाड़ी गेट (घायल)

2. प्रिंस गौतम पुत्र अशोक कुमार, निवासी बक्सर, थाना गंगानगर

3. रवि कुमार पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम अम्हेडा, थाना गंगानगर

4. विशाल कुमार पुत्र संजीव कुमार, निवासी मीनाक्षीपुरम गली नं. 4, थाना गंगानगर

 

बरामदगी

02 अवैध पिस्टल 32 बोर (मय कारतूस व खोखे)

02 अवैध तमंचे 315 बोर (मय कारतूस व खोखे)

एक मोटरसाइकिल

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

आरोपी रिहान ने बताया कि उसे असलहे आदिल और उवेश से मिलते थे, जिन्हें वह जॉनी उर्फ शोकेन्द्र (डी-97 गैंग का गैंगलीडर और हिस्ट्रीशीटर) सहित कई लोगों को सप्लाई करता था।

प्रिंस गौतम ने कबूला कि उसने मलकित सरदार और उसके साथियों को असलहे बेचे हैं।

रवि और विशाल ने भी स्वीकारा कि उन्होंने भारी कमीशन लेकर कई जगह असलहे सप्लाई किए।

रिहान का लंबा आपराधिक इतिहास

रिहान उर्फ बिलोरिया पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, बलात्कार, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट सहित 18 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है और पुलिस रिकार्ड में एक कुख्यात अपराधी माना जाता है।

प्रिंस का भी आपराधिक रिकॉर्ड

प्रिंस गौतम पर भी थाना गंगानगर में असलहा सप्लाई व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

पुलिस टीम को सराहना

गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे—

प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह (थाना गंगानगर)

प्रभारी स्वॉट प्रथम अखिलेश गौड़ व उनकी टीम

उपनिरीक्षक लालाराम शर्मा, शुभम चौधरी, आशीष

हेड कांस्टेबल विकास कुमार, धर्मेन्द्र सिंह

कांस्टेबल दीपू, शिव बहादुर

इस कार्रवाई से मेरठ पुलिस ने अवैध असलहा तस्करी पर एक बड़ी चोट की है और गैंग की सप्लाई चैन को तोड़ने की दिशा में अहम सफलता प्राप्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here