नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़
बागपत जनपद में महिलाओं की खुलेआम दादागिरी
बागपत । जनपद के थाना दोघट क्षेत्र के दोघट कस्बे में लगभग आधा दर्जन महिलाओं ने मचाया उपद्रव। आधे घंटे तक लठ संग्राम सड़क पर दे दनादन चले लाठी डंडे। मामूली बात पर आधा दर्जन से अधिक महिलाओ ने दो महिलाओं को बेरहमी से पीटा । सरे बाजार बेरहम महिलाएं बरसाती रहीं लाठिया। बीच- बचाव में जो भी आया उसे भी धर लिया लाठी पर। आधा घण्टे तक सड़क बनी रही जंग का अखाड़ा । महिला युद्ध का वीडियो हुआ सोशल मिडिया पर वायरल हुआ। महिलाओं के इस लठ संग्राम से आस – पास अफरा – तफरी मच गई। इस संग्राम में कई महिलाएं घायल हो गई।
वाह जी वाह वह बहुत सुंदर महिलाओं का लठ युद्ध