बृहस्पतिवार को मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानों द्वारा भारतीय किसान यूनियन (टिकैत )के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे धरने पर किसानों द्वारा आवास विकास परिषद कार्यालय पर पंचायत का आयोजन किया

0
94
मंडोला विहार आवास विकास परिषद के कार्यालय पर तालाबंदी करते किसान 
                            संवाददाता  जन वाणी न्यूज़                                           किसान सत्याग्रह आंदोलन
मंडोला गाजियाबाद
लोनी। बृहस्पतिवार को मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानों द्वारा भारतीय किसान यूनियन (टिकैत )के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे धरने पर किसानों द्वारा आवास विकास परिषद कार्यालय पर पंचायत का आयोजन किया। परिषद के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में मौजूद नहीं होने से नाराज किसानों ने सभी कर्मचारियों को बाहर करके कार्यालय की ताला बंदी कर दी। बाद में एसीपी सूर्य बली , एसडीएम लोनी व अधीक्षण अभियंता मौके पर पहुंचे परिषद के अधीक्षण अभियंता ने लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय आवास सचिव से फोन पर बात करके 10 नवंबर तक किसानों की सभी मांगों के निस्तारण करने का भरोसा दिया। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मालिक ने कहा की यदि 10 नवंबर तक किसानों की मांगे पर सहमति नहीं बनाई गई तो अबकी बार धरना मेरठ कमिश्नरी पर ही होगा । बृहस्पतिवार को किसानों द्वारा चार घंटे की तालाबंदी को अधिकारियों के आश्वासन के बाद खोल दिया। महिला की हत्या मामले में भी एसीपी ने अगले दो से तीन दिन में घटना का खुलासा करके दोषियों को जेल भेजने की बात कही । आज किसान पंचायत में भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर पहलवान भी अपने साथियों के साथ पहुंचे और धरने को समर्थन दिया । पंचायत की अध्यक्षता रामेश्वर दयाल त्यागी ने व संचालन प्रवेश त्यागी ने किया पंचायत में
मुख्य रूप से धरने के संयोजक मास्टर महेंद्र त्यागी ,राकेश त्यागी ,सुरेश कुमार, टेका, जय प्रकाश ,गौरव ,मुकेश ,बॉबी ,हरिराम , सरिता ,सलमा ,सग्गो ,सुमन आदि सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद रहे ।
भाकियू के प्रदेश संगठन मंत्री अध्यक्ष प्रवीण मालिक,वरिष्ठ किसान नेता बिल्लू प्रधान , जिला उपाध्यक्ष मनवीर प्रधान ,तहसील अध्यक्ष चेतन त्यागी , ब्लाक अध्यक्ष संजीव चौधरी आदि सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here