करवा चौथ के दिन जहां सुहागिनें पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती हैं, वहीं एक बेवफा पत्नी ने चार प्रेमियों संग मिलकर पति को मौत की नींद सुलाया

0
59

    रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़       

करवा चौथ के दिन जहां सुहागिनें पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती हैं, वहीं एक बेवफा पत्नी ने चार प्रेमियों संग मिलकर पति को मौत की नींद सुलाया

अमेठी। सुहागिनें जहां करवा चौथ के दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। वहीं अमेठी में पत्नी रजनिशा ने अपने चार-चार प्रेमियों के साथ मिलकर पति बद्री प्रसाद को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। पूछताछ और मोबाइल डिटेल्स से पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी रजनिशा के किसी और के साथ प्रेम संबंध चल रहे हैं। पुलिस ने रजनिशा को हिरासत में लेकर शक्ति से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने बताया। पत्नी रजनिशा के बताये अनुसार करवाचौथ के दिन ही उसने अपने प्रेमी सुभाष और चार अन्य साथियों के साथ मिलकर पति को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

कॉल डिटेल से हुआ हत्या का खुलासा

पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि मृतक बद्री प्रसाद की पत्नी रजनिशा का गांव के ही सुभाष से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसकी जानकारी मृतक बद्री प्रसाद को हो गई थी। इस कारण बद्री अपनी पत्नी रजनिशा को डांटता फटकारता था, तथा पिटाई भी कर देता था। इसके अलावा भी बद्री की पत्नी रजनिशा के गांव के निवासी परमानंद और अनिल से भी अवैध संबंध थे। इतना ही नहीं रजनिशा के कुछ दिन पूर्व पड़ोस के गांव अन्नीबैजल के रहने वाले साहिल से भी अवैध संबंध हो गये। साहिल रजनिशा के सबसे पुराने प्रेमी सुभाष का रिश्तेदार था। और वह सुभाष का डीजे बजता था। देर रात रजनिशा ने सुभाष को फोन करके अपने घर बुलाया और पति बद्री प्रसाद की हत्या की साजिश रची। सुभाष ने फोन करके परमानंद,अनिल और साहिल को मौके पर बुलाया। इन सभी ने मिलकर सोते हुए बद्री प्रसाद का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने रजनिशा सहित हत्या अभियुक्त उसके चारों प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here