
बता दें कि 12 अक्टूबर की रात्रि में वादी द्वारा थाना नंदग्राम पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि वह आलू चाट हलवाई का काम करता है।अपनी बच्ची उम्र करीब 7 वर्ष के साथ रामलीला मैदान में चाट की ठेली लगाई थी। तभी वह बच्ची मेले में घुमने लगी। अभियुक्त बच्ची को बहला फुसलाकर आईसक्रीम दिलाकर मेले से बाहर ले गया और सिटी फोरेस्ट में नदी के पास ले जाकर बच्चों के साथ दुष्कर्म किया। काम किया। अभियुक्त का नाम पता-
सद्दाम पुत्र महरुल जमा निवासी म0न0 31 गली न0 2 नईबस्ती नन्दग्राम थाना नन्दग्राम गा0बाद उम्र करीब 19 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
एक तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस व
घटना के दौरान पहना हुआ अन्डर वियर
गिरफ्तार करने वाली टीम—
थाना नन्दग्राम पुलिस टीम कमिश्नरेट गाजियाबाद ।