थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा शुक्रवार को लूट/चोरी के अभियोग में वांछित 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 39100/- रुपये व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल तथा चोरी का 1 मोबाइल फोन बरामद

0
47

 

                                   जन वानी न्यूज                                                       थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा  शुक्रवार को लूट/चोरी के अभियोग में वांछित 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 39100/- रुपये व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल तथा चोरी का 1 मोबाइल फोन बरामद 
लोनी। 21 जनवरी को थाना लोनी बॉर्डर पर वादी द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों द्वारा चौकी लालबाग क्षेत्र से वादी को धमकी देकर, वादी की जेब से बलपूर्वक 1 लाख 37 हजार रुपये लूटकर भाग जाना । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लोनी बॉर्डर पर तत्काल धारा 309(4)/351(2) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। और घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया ।
                   तत्पश्चात आज शुक्रवार को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त लूट की घटना कारित करने वाले 2 अभियुक्तों 1. इखलास पुत्र जैनुदीन निवासी लालबाग एक्सटेंशन थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद, उम्र करीब 55 वर्ष 2. शादाब पुत्र मेहरदीन निवासी डाबर तालाब शीशे वाली मस्जिद के पास थाना अंकुर विहार गाजियाबाद, उम्र करीब 25 वर्ष को चौकी क्षेत्र लालबाग से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूट के 39100/- रूपये व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा चौकी क्षेत्र इन्द्रापुरी से चोरी किया गया 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ । उक्त बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2)/3(5) बीएनएस की वृद्धि की गई । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त शादाब ने पूछताछ के दौरान बताया कि मेरा साथी इखलास का वादी के साथ पैसों का लेन-देन था वह वादी को पहले से ही जानता था । घटना वाले दिन वादी इखलास से ही अपने पैसे लेकर जा रहा था तभी मैंने, इखलास व अपने अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर उससे 87 हजार रूपये लूट लिये थे । और आपस में बाँट लिये थे, जो रूपये हमसे बरामद हुए हैं वे उन्ही रुपयों में से बचे हैं, बाकी हमने अपने शौक में खर्च कर दिये । तथा बरामद मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि यह मोबाइल फोन मैंने काफी दिन पहले चौकी इन्द्रापुरी के पास से मौका पाकर एक व्यक्ति की जेब से चोरी कर लिया था । 
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता– 
1.इखलास पुत्र जैनुदीन निवासी लालबाग एक्सटेंशन थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद, उम्र करीब 55 वर्ष। 2. शादाब पुत्र मेहरदीन निवासी डाबर तालाब शीशे वाली मस्जिद के पास थाना अंकुर विहार गाजियाबाद, उम्र करीब 25 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-
अभियुक्त शादाब के विरूद्ध थाना लोनी बॉर्डर पर लूट व चोरी के 2 अभियोग पंजीकृत हैं, तथा अभियुक्त इखलास के विरूद्ध थाना लोनी बॉर्डर पर लूट का 1 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण-
कब्जे से लूट के 39100/- रुपये व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल तथा चोरी का 1 मोबाइल फोन बरामद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम –
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम ।ग्रामीण जोन पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, शुक्रवार को
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा लूट/चोरी के अभियोग में वांछित 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 39100/- रुपये व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल तथा चोरी का 1 मोबाइल फोन बरामद
लोनी। 21 जनवरी को थाना लोनी बॉर्डर पर वादी द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों द्वारा चौकी लालबाग क्षेत्र से वादी को धमकी देकर, वादी की जेब से बलपूर्वक 1 लाख 37 हजार रुपये लूटकर भाग जाना । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लोनी बॉर्डर पर तत्काल धारा 309(4)/351(2) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। और घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया ।
तत्पश्चात आज शुक्रवार को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त लूट की घटना कारित करने वाले 2 अभियुक्तों 1. इखलास पुत्र जैनुदीन निवासी लालबाग एक्सटेंशन थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद, उम्र करीब 55 वर्ष 2. शादाब पुत्र मेहरदीन निवासी डाबर तालाब शीशे वाली मस्जिद के पास थाना अंकुर विहार गाजियाबाद, उम्र करीब 25 वर्ष को चौकी क्षेत्र लालबाग से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूट के 39100/- रूपये व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा चौकी क्षेत्र इन्द्रापुरी से चोरी किया गया 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ । उक्त बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2)/3(5) बीएनएस की वृद्धि की गई । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त शादाब ने पूछताछ के दौरान बताया कि मेरा साथी इखलास का वादी के साथ पैसों का लेन-देन था वह वादी को पहले से ही जानता था । घटना वाले दिन वादी इखलास से ही अपने पैसे लेकर जा रहा था तभी मैंने, इखलास व अपने अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर उससे 87 हजार रूपये लूट लिये थे । और आपस में बाँट लिये थे, जो रूपये हमसे बरामद हुए हैं वे उन्ही रुपयों में से बचे हैं, बाकी हमने अपने शौक में खर्च कर दिये । तथा बरामद मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि यह मोबाइल फोन मैंने काफी दिन पहले चौकी इन्द्रापुरी के पास से मौका पाकर एक व्यक्ति की जेब से चोरी कर लिया था ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–
1.इखलास पुत्र जैनुदीन निवासी लालबाग एक्सटेंशन थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद, उम्र करीब 55 वर्ष। 2. शादाब पुत्र मेहरदीन निवासी डाबर तालाब शीशे वाली मस्जिद के पास थाना अंकुर विहार गाजियाबाद, उम्र करीब 25 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-
अभियुक्त शादाब के विरूद्ध थाना लोनी बॉर्डर पर लूट व चोरी के 2 अभियोग पंजीकृत हैं, तथा अभियुक्त इखलास के विरूद्ध थाना लोनी बॉर्डर पर लूट का 1 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण-
कब्जे से लूट के 39100/- रुपये व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल तथा चोरी का 1 मोबाइल फोन बरामद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम –
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम ।
                                 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here