तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत कोई भी अवैध कार्य नही होने दिया जायेगा- उपजिलाधिकारी लोनी राजेन्द्र कुमार

0
65

    • रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता /जन वाणी न्यूज़                            तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत कोई भी अवैध कार्य नही होने दिया जायेगा- उपजिलाधिकारी लोनी राजेन्द्र कुमार
      गाजियाबाद। सोशल मीडिया के माध्यम से कस्बा लोनी में पशुओं की हड्डियो से हिन्दू देवी-देवताओ की मूर्ति बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर नगर पालिका परिषद लोनी, प्रदूषण विभाग गाजियाबाद, सहायक पुलिस आयुक्त लोनी, तहसीलदार लोनी एवं उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा जानकारी की जाँच की गई। जिसमें अमिरूददीन पुत्र आस मोहम्मद निवासी मुस्तफाबाद सहारा नगर, लोनी गाजियाबाद, मो० शाहीद पुत्र मो० राशिद खान निवासी राशिद अली गेट गौरी पटटी लोनी गाजियाबाद, इमरान पुत्र निजामूददीन निवासी-नूर मस्जिद टोली मौहल्ला लोनी गाजियाबाद, शारून पुत्र मुस्तकीम निवासी फैक्ट्री टोली मौहल्ला लोनी गाजियाबाद व कसीर पुत्र मुस्लिम अंसारी निवासी नूर मस्जिद वाली गली लोनी गाजियाबाद के द्वारा अवैध रूप से आवासीय क्षेत्र में हड्डियो से नलकी बनाने का कार्य किया जा रहा था। उक्त मो० शाहिद, गौरी पट्टी राशिद अली गेट लोनी के यहां से 3 ट्रैक्टर ट्राली में हड्डियो को भरकर गड्‌ढा खोद कर डम्प किया गया है तथा 5 स्थानों पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी है। मौके पर हड्डियों से हिन्दू देवी-देवताओ की मूर्ति बनाने का कोई उपकरण अथवा कोई अन्य साक्ष्य प्राप्त नही हुआ है। अग्रेतर कार्यवाही हेतु जाँच प्रचलित है।
      इस दौरान उपजिलाधिकारी लोनी राजेन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत कोई भी अवैध कार्य नही होने दिया जायेगा तथा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here