रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
नवजात बच्ची की मौत: सिहानीगेट में घर की छत पर मिला शव
गाजियाबाद। थाना सिहानीगेट क्षेत्र में आज एक नवजात बच्ची का शव घर की छत पर मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, राकेश मार्ग पर स्थित एक घर में झरना पत्नी इबादत अपने बहन और बहनोई के पास रह रही थी। सुबह लगभग 5:00-6:00 बजे के बीच झरना को प्रसव पीड़ा हुई और बच्ची का जन्म हुआ।
जांच में सामने आया कि नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद झरना ने उसे छत से नीचे फेंक दिया। मौके पर पहुंची थाना सिहानीगेट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पाया गया कि बच्ची की मृत्यु मल्टीपल इंजरी के कारण हुई।
पुलिस ने शव का डीएनए और फोरेंसिक परीक्षण कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस प्रकरण की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम, उपासना पांडेय ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।