
दिल्ली। इंदिरा गांधी स्टेडियम में यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के संस्थापक जय भगवान गोयल ने मटकी फोड़ गोविंदा आला कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में दिल्ली के सभी भाजपा एवं विश्व हिंदू परिषद, यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ता एवं कृष्ण भक्ति गोविंदा आला रे मटकी फोड़ का कार्यक्रम देखने पहुंचे। कार्यक्रम में भजन गायक कैलाश खेर ने अपने भजनों से दर्शकों का मन मोह लिया।
जय भगवान गोयल द्वारा यह 21वां वार्षिक कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। और सम्मानित लोगों को छत्रपति शिवाजी अवार्ड से सम्मानित किया गया। छत्रपति शिवाजी अवार्ड 25 वर्षों से समाज सेवा के लिए दिया जा रहा है। मटकी फोड़ गोविंदा आला रे कार्यक्रम इतना सफल रहा वहां आए हुए सभी श्रद्धालु एवं कृष्ण भक्ति कैलाश खेर के भजनों पर झूम उठे। और गोविंदा आला रे की धुन पर जमकर नृत्य किया। ऐसा लग रहा था कि मानो पूरी दिल्ली ही नहीं पूरा भारत इंदिरा गांधी स्टेडियम में समा गया हो। जहां देखो वहां दर्शक ही दर्शक नजर आ रहे थे। इंदिरा गांधी स्टेडियम पुरा कृष्णमय हो गया हो हर जगह राधे-राधे और गोविंदा आला रे के स्वर गूंज रहे थे। इस अवसर पर जय भगवान गोयल ने अखंड हिंदू राष्ट्र की संकल्प लेते हुए, उन्होंने कहां कि जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा तब तक जिहादी लोग इसी तरह से हमारी मां बहन की इज्जत से खेलते रहेंगे। हमारे भारत को हिंदू राष्ट्रीय बनना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पर मनदीप गोयल, डॉक्टर बसंत गोयल, हिंदू यूनाइटेड फ्रंट के गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष विनीत गर्ग, हिंदू यूनाइटेड फ्रंट के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी
पत्रकार नरेंद्र बंसल, पत्रकार रविंद्र शर्मा, पत्रकार अनिल गुप्ता, पत्रकार दीपांशु महेश्वरी आदि लोग उपस्थित रहे।