नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मनाया जाएगा युवा उत्सव गाजियाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में तथा युवा कार्यक्रम में खेल मंत्रालय मंत्री भारत सरकार मनसुख मांडवीया के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद,युवा कल्याण विभाग के साथ जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन आर के जी आई टी एम कॉलेज गाजियाबाद में 27 नवंबर को किया जाएगा। इसकी विषय वस्तु एवं पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए देवेंद्र कुमार उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र ने बताया की जिला स्तरीय युवा उत्सव में छह प्रकार की विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी । युवा लेखकों को अपनी प्रतिभा दिखाने एवं उनकी रचनात्मकता को सामने लाने एवं मंच प्रदान करने के लिए कविता एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । चित्रकला, मूर्तिकला एवं शौकिया ग्रामीण स्मार्टफोन फोटोग्राफरों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए चित्रकला एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। युवाओं को नेतृत्व गुणों और संचार कौशल से सशक्त बनाने उनके समग्र व्यक्तित्व का विकास करने और जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। युवाओं को अपने पारंपरिक कला रूपों को बढ़ावा देने और उन्हें भावी पीढ़ी के लिए सहेजने तथा सांस्कृतिक विविधता के प्रति अपनी भावना पैदा करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत लोकनृत्य ( ग्रुप), लोकनृत्य(एकल) तथा लोकगीत( ग्रुप), लोकगीत (एकल), प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । युवा छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति जिज्ञासा और रुचि जगाने नए प्रवर्तकों का एक समुदाय बनाने तथा अपनी नवीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी परियोजनाओं को प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए इस वर्ष विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें युवा एकल एवं समूह के रूप में अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद 26 नवंबर को शंभू दयाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संविधान दिवस का भी आयोजन करेगा जिसमें युवाओं को अपने संविधान को जानने अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों को जानने का अवसर प्राप्त होगा।