मसूरी थाना पुलिस ने एनसीआर में मुर्गा बकरा चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बकरा चोरी की घटना का खुलासा किया

0
21

रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता/जन वाणी न्यूज़              गाजियाबाद। मसूरी थाना पुलिस ने एनसीआर में मुर्गा बकरा चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बकरा चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए चार बकरा भी बरामद किया है। अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को फुरकान पुत्र सुल्तान बैग निवासी ग्राम कुशलिया द्वारा मसूरी थाने में तहरीर दी गई कि उसके फार्म से अज्ञात चोरों ने 28 बकरे चुरा लिए हैं । जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया। दो सितंबर को मुखबिर की सूचना पर मसूरी थाने की पुलिस टीम ने कलूगढ़ी गांव की ओर से जाने वाले नहर बम्बे के रास्ते पर जेल चौकी क्षेत्र से दो चोरों को चार बकरों सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपने नाम आकाश उर्फ ऐरिस, कुट्टू पुत्र सतपाल उर्फ सत्तू निवासी झुग्गी नंबर बी- 25 सब्जी मंडी मंगोलपुरी थाना राजा पार्क दिल्ली बताया व दूसरे ने कालू उर्फ कृष्णा पुत्र रमेश निवासी ए-58 मंगोलपुरी बताया। इनके द्वारा 28 अगस्त को फुरकान के फॉर्म में बकरा चोरी करने की घटना स्वीकार की। इन्होंने बताया कि वह अपने साथी राहुल उर्फ बकरा निवासी मंगोलपुरी, संदीप उर्फ गेंन्थलू पुत्र अशोक, मुन्नी उर्फ मनीष पुत्र राजकुमार सभी निवासी मंगोलपुरी दिल्ली के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर में मुर्गा व बकरा चोरी करते हैं। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। उनके बाकी साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस ने तेज कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here