रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ हत्चयारी दुल्हन चेरे भाई के इश्क की गिरफ्त मे फंसी दुल्हन ने शादी के चार दिन बाद ही कर दी पति की हत्या , चचेरे भाई से करती थी इश्क गुजरात गांधीनगर । मे शादी के चार दिन बाद दुल्हन पायल ने अपने प्रेमी व चचेरे भाई कल्पेश संग मिलकर पति भाविक की हत्या कर दी। अब पायल व कल्पेश पकड़े गए। पायल ने पुलिस को बताया वह कल्पेश से इश्क करती है। घर वालो ने भाविक से शादी करा दी। उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या करनी पड़ी। हत्या के बाद लाश को नर्मदा नहर मे फेंक दिया था। पुलिस ने दुल्हन व प्रेमी सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है।