रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध रायफल व कारतूस 315 बोर बरामद
गाजियाबाद। सोमवार को थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त साबिर पुत्र भूरु निवासी ग्राम खौराजपुर थाना मुरादनगर गाजियाबाद उम्र करीब 40 वर्ष को चौकी रावली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अवैध एक रायफल 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मुरादनगर पर धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि जो रायफल मुझसे बरामद हुई हैं, मैंने ये रायफल लोगों में अपना रौब दिखाने के लिए अपने पास रखी हुई थी । आज मैं इसे लेकर जा रहा था कि पुलिस चेकिंग में पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
साबिर पुत्र भूरु निवासी ग्राम खौराजपुर थाना मुरादनगर गाजियाबाद, उम्र करीब 40 वर्ष
बरामदगी का विवरण –
अवैध 1 रायफल 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग
अभियुक्त के विरूद्ध थाना मुरादनगर पर उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में 1 अभियोग पंजीकृत किया गया है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
थाना मुरादनगर पुलिस टीम ।