
मुरादनगर। थाना पर 15/16 की रात्रि को वादी अक्षय पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम सरना तहरीर दी कि उसे पर जान से मारने की नीयत से हमला हुआ है। उसे पर हमला करने वाले अभियुक्त सुफियान व आमिर द्वारा पाइप लाइन रोड पर अग्रेजी शराब के ठेके के पास वादी से पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नीयत से वादी के ऊपर चाकू से प्रहार करना जिससे वादी के बाये हाथ मे काफी चोट आयी जब वादी ने शोर मचाया तो उक्त दोनो वादी के साथ गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये । उपरोक्त तहरीर के आधार पर थाना मुरादनगर पर तत्काल सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी ।
तत्पश्चात शनिवार की रात्रि को थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त 1. सूफीयान उर्फ सूफी पुत्र शरीफ निवासी मीट मार्केट, मौहल्ला व्यापारियान, कस्बा व थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष 2. आमिर पुत्र आशु उर्फ आस मौहम्मद निवासी खिजरा मस्जिद के पास क्षित्राबस्ती, जलालपुर रोड, थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष को रेलवे स्टेशन मुरादनगर के सामने से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि साहब अक्षय को हम पहले से जानते थे । कुछ दिन पहले हमारी अंग्रेजी शराब के ठेके, पाईप लाईन रोड पर अक्षय से लडाई हो गयी थी। जिसका बदला लेने के लिए हम दोनो उसे ठेके के आस पास ढूढ रहे थे । 15 नवंबर को हमे अक्षय अंग्रेजी शराब के ठेके के पास मिल गया। हम दोनो ने अक्षय को जान से मारने की नियत से चाकू से प्रहार कर दिया परन्तु अक्षय का हाथ सामने आ गया। और सूफीयान के चाकू के प्रहार से उसके हाथ मे चाकू लग गया व आमिर के चाकू के प्रहार से अक्षय बाल-बाल बच गया । जो आपको हमसे चाकू मिले ये वही चाकू हैं जिनसे हमने अक्षय के ऊपर प्रहार किये थे।