रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। मोदीनगर पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गत 26 जुलाई को आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सीकरी फाटक पर पिता पुत्र पर चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियां वारदात इस वारदात में गोली लगने से पिता की मृत्यु हो गई थी। और गोली लगने से उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। मृतक के पुत्र द्वारा आरोपी व उसके साथियों के विरुद्ध लिखाई थी नामजद रिपोर्ट। बता दें कि ग्राम कलछीना निवासी रामकुमार उर्फ बबलू की मोदीनगर से घर जाते समय कुछ लोगों ने मिलकर सीकरी फाटक पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस गोली कांड में रामकुमार का बेटा सौरभ गोली लगने से घायल हो गया था। इस संबंध में मृतक के पुत्र सौरभ द्वारा मोदीनगर थाने में अमित पुत्र वीर सिंह गुर्जर निवासी गांव सीकरी खुर्द व उसके साथियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट कराई थी। मोदीनगर थाना पुलिस एसओजी टीम ग्रामीण जोन द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त घटना में शामिल राहुल, आशू व अमित पुत्रगण वीर सिंह निवासी गांव सीकरी खुर्द थाना मोदीनगर को हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, तमंचा व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा 6 अगस्त को राजेंद्र पुत्र इच्छा सिंह निवासी सिकरी खुर्द को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। एक आरोपी द्वारा न्यायालय में सिलेंडर कर दिया गया था। इस वारदात में शामिल आकाश उर्फ महादेव पुत्र यशपाल निवासी विश्वकर्मा बस्ती सिकरी खुर्द फरार चल रहा था जिस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। मोदीनगर पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आकाश ने बताया कि राहुल और उसकी काफी दिनों से दोस्ती है। राहुल के परिवार का कुछ दिन पहले रामकुमार जो मोदीनगर में दूध की देरी चलता है से झगड़ा हो गया था उसमें राहुल के चाचा को काफी चोट आई थी जिसका बदला लेने के लिए राहुल के परिजनों व मैंने मिलकर इस घटना को सीकरी फाटक पर अंजाम दिया था।