
मोदीनगर। 3 अक्टूबर को थाना मोदीनगर पर वादी प्रमोद कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी शिवहरि मन्दिर कॉलोनी गली- 1 मकान 260 दिल्ली रेलवे लाईन नई टयूवैल के पास जनपद मेरठ ( प्रभारी टाईगर सिक्योरिटी ग्रुप मेरठ) ने एक तहरीर दी कि अभियुक्ता आरती निवासी मोदीनगर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी लगवाने की माँग करना तथा वादी को कागज देने के बहाने अपने निवास निवाडी रोड बुलाकर अचानक से उसके सामने नग्न अवस्था में खडी हो जाना। तथा अचानक ही 3 व्यक्ति ( जिनमें से 1 अपने आप को पत्रकार तथा 2 एस ओ जी का सिपाही बताते हैं ) के द्वारा आवेदक को पकड़कर कपडें उतरवाकर, अभियुक्ता व वादी की वीडियो बनाना, ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये की माँग करना तथा वादी की जेब में रखे 48000 हजार रुपये छीन लेना । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मोदीनगर पर तत्काल सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्ता व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया । तत्पश्चात दिनांक 3 अक्टूबर को थाना मोदीनगर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्ता 1- आरती पत्नी प्रमोद निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर गाजियाबाद हाल किरायेदार डिफेंस कालोनी निवाडी रोड थाना मोदीनगर गाजियाबाद उम्र करीब 35 वर्ष व अभियुक्त मेहराज चौधरी पुत्र जहिर अहमद निवासी ग्राम रसूलपुर धोलडी थाना जानी जिला मेरठ तथा अभियुक्त वसी मौहम्मद पुत्र नन्हे ग्राम रसूलपुर धोलडी थाना जानी जिला मेरठ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है ।
13 अक्टूबर को थाना मोदीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त 1. युसूफ पुत्र मौ0 अययूब निवासी ग्राम धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ 2. मोनू उर्फ मुनेन्द्र सिंह पुत्र कटार सिंह निवासी ग्राम राजपुर गढी थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर को थाना मोदीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से ब्लैकमैलिंग के 3500 रुपये, 4 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हमने अपनी साथी अभियुक्ता आरती व अभियुक्त मेहराज चौधरी तथा वसी मौहम्मद के साथ मिलकर वादी को आरती का आधारकार्ड आदि की छायाप्रति देने के बहाने अपने किराये के मकान निवाडी रोड पर बुलाया था। तथा आते ही उससे पैसा प्राप्त करने की नियत से उसके साथ अभियुक्ता आरती की नग्न अवस्था में वीडियो बनवाकर ब्लैकमैल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी माँग गई थी तथा कुछ रुपये हमने वादी से प्राप्त भी कर लिये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता युसूफ पुत्र मौ0 अय्यूब निवासी ग्राम धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ, उम्र करीब 50 वर्ष मोनू उर्फ मुनेन्द्र सिंह पुत्र कटार सिंह निवासी ग्राम राजपुर गढी थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 35 वर्ष
बरामदगी का विवरण
ब्लैकमैलिंग के 3500 रुपये, 4 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त कार ।
आपराधिक इतिहास / पंजीकृत अभियोग
अभियुक्तों के विरूद्ध उपरोक्त प्रकरण के संबंध में थाना मोदीनगर पर 1 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थाना मोदीनगर पुलिस टीम ।