भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ हुए धक्का मुक्की प्रकरण की विधायक मदन भैया ने की निंदा

0
250
                                         जन वाणी न्यूज़

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ हुए धक्का मुक्की प्रकरण की विधायक मदन भैया ने की निंदा

जानसठ। पहलगांव घटना के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित की गई रैली रैली में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ भीड़ द्वारा की गई हूटिंग एवं धक्का मुक्की प्रकरण की खतौली विधायक मदन भैया ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रकरण बहुत ही शर्मनाक प्रकरण है। शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में स्थित टाउन हॉल के ग्राउंड में पहलगाम में हुई घटना के विरोध में हिंदू संगठनों के द्वारा जनाक्रोश रैली आयोजित की गई थी। रेली का भारतीय किसान यूनियन ने पूर्व में ही अपना समर्थन दिया था। उसी के परिपेक्ष में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे, इस दौरान वहां पहले से मौजूद भीड़ के द्वारा राकेश टिकैत के विरोध में बहुत जबरदस्त हूटिंग की गई। इतना ही नहीं राकेश टिकैत के साथ भीड़ द्वारा धक्का मुक्ति करने का प्रयास किया गया। वहां मौजूद पुलिस के द्वारा सुरक्षित राकेश टिकैत को निकाला गया। इस दौरान उनकी पगड़ी भी नीचे गिर गई। जिसको लेकर यूनियन के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। खतौली विधायक मदन भैया ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ हुए प्रकरण की जानकारी मिली। उन्होंने उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here