
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा पैठ बाजार व्यापारियों का नहीं होने दूंगा नुकसान
अधिकारियों की बैठक में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा दिया जाए वेंडिंग ज़ोन पर ध्यान, और तय हो हर बाजार का स्थान
गाजियाबाद। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जहां साप्ताहिक बाजार यथावत स्थिति जारी रखने का निर्देश दिया है। तो वहीं इसी को लेकर गाजियाबाद के पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, सांसद अतुल गर्ग ,महापौर सुनीता दयाल की बैठक हुई थी। बैठक में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने नगर निगम को वेंडिंग जोन जल्द से जल्द तलाशने और साप्ताहिक बाजारों के लगने का स्थान तय करने की बात कही है। तो वहीं पुलिस के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से उन्होंने कहा है कि व्यापारियों और छोटे दुकानदारों को किसी भी प्रकार से नुकसान न पहुंचा जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार मनोज सिंह ने दिशा निर्देश दिए हैं, उसका पालन अब अधिकारियों को करना है, तो वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि गाजियाबाद के व्यापारियों और लोगों के साथ उनका हमेशा से साथ रहा है और वह साप्ताहिक व पैठ बाजार के व्यापारियों को नुकसान नहीं होने देंगे। शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंत्री नरेंद्र कश्यप बैठक में भाग ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा है कि प्रत्येक इलाके में लगने वाले साप्ताहिक बाजार का स्थान तय हो ताकि अन्य किसी स्थान पर दुकानदार ना पहुंचे। इससे वहां की यातायात और अन्य व्यवस्था भी ठीक से संचालित होती रहेगी।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा साप्ताहिक बाजारों से जुड़े हैं हजारों परिवार
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शनिवार को हुई बैठक में कहा है की साप्ताहिक बाजार बंद करने का फैसला बिना किसी प्लानिंग और बातचीत के लिया गया, जिसका असर यह हुआ कि व्यापारी सड़क पर उतर आए और माहौल खराब होने से बचा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और सभी जनप्रतिनिधि हमेशा व्यापारियों और साप्ताहिक बाजार के लोगों के हित की बात करते हैं। जहां तक जाम और अन्य अव्यवस्थाओं की बात है उसे खत्म करने के लिए भी सभी जनप्रतिनिधि भी प्रयास करेंगे और बातचीत से मामले का हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा की साप्ताहिक बाजार लगाने वालों की संख्या बहुत अधिक है और इनसे हजारों परिवार जुड़े हुए हैं। शनिवार को हुई बैठक के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि साप्ताहिक बाजार और पैठ बाजार से जुड़े दुकानदारों के साथ वह सदैव थे और रहेंगे।