स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत डिवाईस (स्मार्ट फोन/टैबलेट) वितरण करने हेतु बैठक आयोजित

0
6
          रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                              स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत डिवाईस (स्मार्ट फोन/टैबलेट) वितरण करने हेतु बैठक आयोजित
गाजियाबाद। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत डिवाईस (स्मार्ट फोन/टैबलेट) वितरित करने की समीक्षा बैठक दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन, में मुख्य विकास अधिकार,अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें संस्थाओं द्वारा अपलोड किये गये डाटा की डूपलीकेशी रोकने के लिये आधार प्रमणीकरण करने एवं संस्थाओं के पास उपलब्ध डिवाईस को जल्द से जल्द वितरित करने के निर्देश दिये गये। आगामी 20 नवंबर तक संस्थाओं के पास जो डिवाईस है उनको शत-प्रतिशत वितरित किया जाये एवं छात्र-छात्राओं की ईकेवाईसी के कार्य को संस्थाओं द्वारा प्रत्येक दिन जाना आवश्यक है। जिससे कि ईकेवाईसी का कार्य पूरा करने के बाद समय से छात्र-छात्राओं को डिवाईस उपलब्ध कराई जा सके। जनपद के शैक्षणिक संस्थान INDERPRASTHA ENGG. COLLEGE,GHAZIABAD DR. K.N. MODI INSTITUTE OF ENGINEERING AND TECHNOLOGY, MODINAGAR S.D. COLLEGE, GHAZIABAD, IMIRC COLLEGE OF LAW & MODERN DEGREE COLLEGE, GHAZIABAD द्वारा समीक्षा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया। जिसके लिये नाराजगी व्यक्त की गई।
बैठक में के0डी0 मिश्र, जिला समन्वयक (यू0पी0एस0डी0एम0)/प्रधानाचार्य नोडल आई0टी0आई0 उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद, अरूण कुमार पांडेय, रवि कुमार प्रजापति (एम0आई0एस0 मैनेजर), मंजीत शाही, (डी0पी0एम0) एवं राहुल कुमार, (डाटा ऑपरेटर) एवं जनपद के शैक्षणिक संस्थानों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here