- रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
हिण्डन पुर्नरूद्धार हेतु जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में बैठक आहूत
नालों की मैपिंग कार्य को किया जाएं ऑनलाइन: जिलाधिकारी दीपक मीणा
हिण्डन के ऊपर अतिक्रमण की सूची तैयार करें सम्बंधित विभाग: जिलाधिकारी दीपक मीणा
हिण्डन में तैर रहे जलकुम्भी एवं अन्य अपशिष्ट को निकालने हेतु तैयार करें प्लान: जिलाधिकारी दीपक मीणा
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन, गाजियाबाद में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हिण्डन पुर्नरूद्धार हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक को प्रारम्भ करते हुये सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा बैठक में प्रतिभाग करने वाले सभी विभागों को पी०पी०टी० के माध्यम से हिण्डन पुर्नद्धार हेतु उनके कार्य एवं दायित्वों को बताया गया, तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा जलकल विभाग (शहरी) द्वारा बनाये गये एस०टी०पी० एवं नालों के नक्शों को देखते हुये विभागों को निर्देशित किया गया कि नालों की मैपिंग को ऑनलाइन बनाना शुरू करें ताकि उनकी लेयरिंग करते समय प्रत्त्येक डाटा एक जगह पर एकत्रित हो सके इसके लिए एक बेसिक नेटवर्क तैयार किया जाये जिसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गाजियाबाद, नगर निगम, गाजियाबाद, सिंचाई विभाग, जी०डी०ए०, समस्त नगर निकाय, अपने डेटा के लेयरिंग को तय कर सके। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया गया कि 10 दिनों के अन्दर औद्योगिक इकाइयों के ई०टी०पी० की समस्त जानकारी उपलब्ध करायी जाना सुनिश्चित करें। हिण्डन बेसिन में अतिक्रमण को लेकर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि हिण्डन के ऊपर अतिक्रमण की सूची तैयार की जाये और उसे प्रत्येक तीन माह में अपडेट किया जाये। साथ ही किस जगह कितनी नदी दर्ज है उसकी एक सूची एवं नक्शा सिंचाई विभाग के साथ मिलकर तैयार करे। साथ ही उप जिलाधिकारी, सदर, उप जिलाधिकारी, मोदीनगर को निर्देशित किया गया कि 10 दिनों के अन्दर हिण्डन नदी के बेसिन में जिन जगह पर अतिक्रमण है एवं जिन पर अतिक्रमण नही है ऐसे क्षेत्रों को चिन्हिंत करे ताकि विभागों एवं पर्यावरण विदों की टीम द्वारा उस पर सर्वे कर उन पर वृक्षारोपण किया जा सके। सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि हिण्डन में तैर रहे जलकुम्भी एवं अन्य अपशिष्ट को निकालने हेतु कोई प्लान तैयार करे। मुख्य अभियन्ता नगर निगम द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष छठ घाट पर रिवर फ्रंट डवलपमेन्ट हेतु प्रस्ताव रखा गया जिसे जिलाधिकारी द्वारा सिंचाई विभाग व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को मानको के अनुरूप रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया, ताकि अग्रिम कार्यवाही हो सके। खण्ड विकास अधिकारी, मुरादनगर, लोनी एवं रजापुर को निर्देशित किया गया कि हिण्डन के किनारे स्थित ग्रामों में नालों को चिन्हित करे एवं सुनिश्चित करे कि किसी तरीके का अपशिष्ट हिण्डन नदी मे न जाये। जल संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा कहां गया कि स्कूलों में भी जल संरक्षण हेतु कार्यकम कराना सुनिश्चित किया जाये।बैठक में मुख्य रूप से अरूण यादव अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता जीडीए, मुख्य अभियन्ता नगर निगम, यूपीसीडा, आवास विकास, सिंचाई विभाग, विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी व एजीओ के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।