नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता/जन वाणी न्यूज़ मेरठ। पतंग को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त विवाद हुआ। जमकर मारपीट हुई। महिलाओं को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। मारपीट का वीडियो हुआ वायरल। आमिर गार्डन कॉलोनी में पतंग को लेकर मामूली विवाद ने भयंकर रूप धारण कर लिया। बीच सड़क पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। जमकर लाठी डंडे चले । आरोपियों ने महिलाओं को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया । आसपास के लोगों ने घटना की वीडियो बना ली वीडियो के आधार पर पुलिस दबंग आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक आमिर गार्डन कॉलोनी का रहने वाला फरमान नामक युवक पतंग उड़ा रहा था। उसकी पतंग पड़ोस की रहने वाली महिला शाहजहां के मकान में जा गिरी। इस पर फरमान अपनी पतंग लेने महिला के घर गया तो महिला ने पतंग देने से मना कर दिया इसी को लेकर फरमान ने अपने साथियों को बुला लिया । फरमान ने साथियों के साथ मिलकर महिला को खींचकर घर में से सड़क पर ले आए और लाठी डंडों से उसकी जमकर पिटाई की जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को बचाने के लिए उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। आसपास के लोगों ने पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। और मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस वीडियो के आधार पर दबंगों की तलाश कर रही है। वाली गेट थाना प्रभारी सुभाष चंद्र गौतम का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट की जानकारी मिली थी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल भिजवा दिया है पीड़ितों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।