शादीशुदा महिला मित्र की इंस्टाग्राम के फ्रैंड ने पति को व्हाटसअप पर भेज दी अंतरंग पलों की वीडियो पीड़िता ने पुलिस से लगाई फरियाद

0
148
                 रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़                          

शादीशुदा महिला मित्र की इंस्टाग्राम के फ्रैंड ने पति को व्हाटसअप पर भेज दी अंतरंग पलों की वीडियो पीड़िता ने पुलिस से लगाई फरियाद
मुज़फ्फरनगर। स्थानीय निवासी एक शादीशुदा युवती को इंस्टाग्राम फ्रैंड ने मुहब्बत का सब्जबाग दिखाकर हवस का शिकार बना लिया। ओयो होटल मे अंतरंग पलों की वीडियो बनाई अब यह वीडियो युवती के पति को व्हाट्सप्प पर भेज दी। ताकि दोनों के बीच तलाक हो जाए। युवती को वह रखैल बनाकर रख सके। पीड़िता का कहना है की बुढ़ाना के रहने वाले साहिल उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई साहिल ने उसको अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उसके बाद साहिल ने उसे कई बार होटल मे ले जाकर उसके साथ गंदा काम किया गया। उस समय पति से अनबन थी तो वह आसानी से होटल चली गई। अब पति से संबंध ठीक हो गए हैं, तो आरोपी उसे बदनाम करने व हत्या की धमकी देने लगा। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।शादीशुदा इंस्टाग्राम फ्रैंड के पति को व्हाटसअप पर भेज दी अंतरंग पलों की वीडियो पीड़िता ने पुलिस से लगाई फरियाद
मुज़फ्फरनगर। स्थानीय निवासी एक शादीशुदा युवती को इंस्टाग्राम फ्रैंड ने मुहब्बत का सब्जबाग दिखाकर हवस का शिकार बना लिया। ओयो होटल मे अंतरंग पलों की वीडियो बनाई अब यह वीडियो युवती के पति को व्हाट्सप्प पर भेज दी। ताकि दोनों के बीच तलाक हो जाए। युवती को वह रखैल बनाकर रख सके। पीड़िता का कहना है की बुढ़ाना के रहने वाले साहिल उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई साहिल ने उसको अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उसके बाद साहिल ने उसे कई बार होटल मे ले जाकर उसके साथ गंदा काम किया गया। उस समय पति से अनबन थी तो वह आसानी से होटल चली गई। अब पति से संबंध ठीक हो गए हैं, तो आरोपी उसे बदनाम करने व हत्या की धमकी देने लगा। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here