नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ लोनी।और अंकुर विहार थाना क्षेत्र में स्कूल आते जाते किशोरी का छेड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार। पुलिस में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। तथा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अंकुर विहार एसीपी भास्कर वर्मा नेबताया कि सोनिया विहार क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा तहरीर दी गई है कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री जब कल स्कूल जा रही थी तो अंकुर विहार क्षेत्र में उनके पड़ोस में ही रहने वाला राजकुमार पुत्र रामअवतार उम्र करीब 38 वर्ष के द्वारा छेड़खानी की गई । पुलिस द्वारा तहरीर प्राप्त कर उसके आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। बुधवार को अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।