विकास और उन्नति के क्षेत्र में अपने आपको नम्बर एक पर लाएं: पुनीत यादव, अपर ​सचिव भारत सरकार

0
18
                       रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़                          सदर तहसील में मनाया गया तहसील दिवस, विश्व ध्यान दिवस एवं सुशासन सप्ताह
विकास और उन्नति के क्षेत्र में अपने आपको नम्बर एक पर लाएं: पुनीत यादव, अपर ​सचिव भारत सरकार
शिकायतों और आवेदनों की जीरो पेंडेंसी रखें: पुनीत यादव, अपर ​सचिव भारत सरकार
शिकायतों एवं आवेदनों के निस्तारण के लिए अपनी ड्यूटी में से विशेष समय निकालें: जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह
गाजियाबाद। शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी इन्द्र​ विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील दिवस मनाया गया। जिसमें सदर तहसील में 40 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें कुल 7 का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं लोनी तहसील में 43 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें कुल 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके साथ मोदीनगर तहसील में 95 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें कुल 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस प्रकार कुल 178 शिकायतें प्राप्त हुई और 15 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया, इसके साथ ही विश्व ध्यान दिवस (वर्ल्ड मेडिटेशन डे) के अवसर पर ध्यान भी लगाया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष में सुशासन सप्ताह के अवसर पर पुनीत यादव अपर ​सचिव भारत सरकार द्वारा तहसील दिवस में आई शिकायतों और आवेदनों की जांच की गयी। को गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। पुनीत यादव ने कहा कि हमें अपने कार्य को कुछ इस प्रकार से करना चाहिए कि लोगों को उससे प्रेरणा मिले और वह कार्य सम्मानीय हो, इसके लिए जरूरी है कि हम अपने स्तर पर आई शिकायतों और आवेदनों की जीरो पेंडेंसी रखे। हमें अपने कर्त्तव्यों के प्रति निष्ठा व ईमानदारी तो होनी ही चाहिए साथ ही जनहित की भावना को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए। जिससे कि हम जन सामान्य को अपने स्तर पर कुछ लाभ दिला सके, जिसके हकदार हैं। हर शिकायत का ​गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए उसका ​फीडबैक भी लिया जाएं। जिससे यह पता चल सके कि आपके निस्तारण से उक्त शिकायतकर्ता सन्तुष्ट है। इस कार्यक्रम के उपरान्त अपर सचिव द्वारा कन्नौज गांव का निरीक्षण करने हेतु प्रस्थान किया गया।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि सभी अधिकारीगण अपने ​स्तर पर आई शिकायतों एवं आवेदनों के निस्तारण के लिए अपनी ड्यूटी में से विशेष समय निकालें। जिससे कि कोई भी प्रकरण लम्बित ना रहे।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डीसीपी सिटी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here