रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़
प्रयागराज । महाकुंभ 2025 के पहले ‘अमृत स्नान’ के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति पर 14 जनवरी, दूसरा मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी और तीसरा वसंत पंचमी पर 12 फरवरी को होगा। सोमवार (13 जनवरी 2025) को प्रयागराज में संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सुबह 9:30 बजे तक ही लगभग 60 लाख लोग स्नान कर चुके थे। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) रात 12:00 के बाद से ही शुरू हो गया। संत महात्मा हाथों ने त्रिशूल आदि हथियार लेकर संगम की ओर हाथी घोड़े पर सवार होकर निकल पड़े बड़ा ही मनमोहक दृश्य कुंभ क्षेत्र में बना हुआ है।
पौष पूर्णिमा स्नान से शुरू महाकुंभ का महापर्व, 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान, ब्रह्ममुहुर्त से श्रद्धालुओं की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी, सुबह 5.27 बजे ब्रह्म मुहूर्त से संगम तट पर स्नान, पूरे दिन संगम तट के अलग अलग घाटों पर स्नान, सुरक्षा के लिहाज से जल पुलिस व एनडीआरएफ की तैनाती , स्नान घाटों पर जलधारा में डीप वाटर बैरिकेडिंग भी की गई , तट पर कुल 12 किलोमीटर में बनाए गए हैं स्नान घाट। पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से महाकुंभ में पवित्र कल्पवास की शुरुआत, 14 को मकर संक्रांति पर्व पर 13 अखाड़ों के संत करेंगे स्नान
महाकुंभ 2025 का 13 जनवरी से आगाज,13 जनवरी को पौष पूर्णिमा का स्नान , पूर्णिमा तिथि की शुरुआत सुबह 5.03 बजे से शुरू , पहला शाही स्नान मकर संक्रांति के अवसर पर होगा, शाही स्नान का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.27 से शुरू हुआ, सुबह 5.27 बजे से 6.21 बजे तक ब्रह्म मुहूर्त, विजय मुहूर्त दोपहर 2.15 बजे से 2.57 बजे तक होगा, गोधूलि मुहूर्त शाम 5.42 बजे से 6.09 बजे तक होगा, महाकुंभ में 144 साल बाद बनेगा दुर्लभ शुभ संयोग, पहला शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को होगा
Prayagraj. All preparations have been completed by the administration for the first ‘Amrit Snan’ of Maha Kumbh 2025. The first Amrit Snan will be on Makar Sankranti on January 14, the second on Mauni Amavasya on January 29 and the third on Vasant Panchami
महाकुंभ 2025 का पौष पूर्णिमा का स्नान पर सोमवार को, बड़ी संख्या में भोर से ही श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगानी शुरू की, संगम नोज सहित तीन दर्जन स्नान घाट पर डुबकी लगाई, पूर्णिमा स्नान के साथ ही कुंभ मेले की औपचारिक शुरुआत हुई, कल्पवास करने वाले कल्पवासियों ने सोमवार से शुरू किया कल्पवास, बड़ी तादात में श्रद्धालु पहुंच रहे संगम, प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। स्नान घाट पर जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तैनात। श्रद्धालुओं के आने जाने का निर्धारित किया गया है मार्ग।महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पर सोमवार को एक करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।श्रद्धालुओं की भीड़, रविवार को लगभग 50 लाख लोगों ने किया स्नान, महाकुम्भ के पहले ही संगम में उमड़े श्रद्धालु, शनिवार को 33 लाख श्रद्धालुओं ने किया था संगम स्नान। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा लिखा, पौष पूर्णिमा की बधाई- मुख्यमंत्री योगी, ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ- योगी, ‘विश्व के विशालतम आध्यात्मिक व सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’, पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत- योगी, मां गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें- सीएम योगी, ‘महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की शुभकामनाएं। शाही स्नान की अन्य तिथि मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 के दिन दूसरा शाही स्नान होगा. मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 के दिन तीसरा शाही स्नान होगा. बसंत पंचमी 3 फरवरी 2025 के दिन चौथा शाही स्नान होगा. माघ पूर्णिमा 12 फरवरी 2025 के दिन पांचवा शाही स्नान होगा।