नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता/जन वाणी न्यूज़ थाना मधुबन बापूधाम पुलिस द्वारा डॉक्टर व स्टाफ के साथ इलाज के दौरान अभद्रता करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
गाजियाबाद। संयुक्त जिला चिकित्सालय संजय नगर मैं इलाज के दौरान डॉक्टर व नर्सों से अभद्र व्यवहार करने वाला आरोपी गिरफ्तार। चिकित्सालय के इएमओ डॉ गौरव पाराशर द्वारा थाने में तहरीर दी गई कि 8 सितंबर की रात्रि थाना कवि नगर पुलिस एक युवक को नशे का मेडिकल परीक्षण करने के लिए लाई थी। आरोप है कि नशे के परीक्षण हेतु ब्लड सैंपल लेते हुए उक्त युवक ने डॉक्टर वह स्टाफ नर्स को थप्पड़ करने का प्रयास किया। और वहां मौजूद वार्ड बॉय जयात्री, राहुल के साथ मारपीट की तथा वहां मौजूद डॉक्टर वेब फार्मासिस्ट से गाली गलौज की। युवक द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल उचित धाराओं में थाना मधुबन बापूधाम में अभियोग दर्ज किया गया। पुलिस ने अभियुक्त आशुतोष गर्ग पुत्र सुबोध गर्ग निवासी ए32(201) नेहरू नगर सिहानी गेट को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।