लोनी थाना अंकुर विहार पुलिस द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान बरामद

0
72

                  नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                 लोनी। थाना अंकुर विहार पुलिस द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान बरामद ।
बता दें कि गत 23 अक्टूबर को थाना अंकुर विहार पर वादी द्वारा तहरीर दी गई कि 18 अक्टूबर को अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर से नगदी व जेवर चोरी कर ले जाना । पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर थाना अंकुर विहार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। और घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया । तत्पश्चात शुक्रवार को थाना अंकुर विहार पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी के समान सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है।मुखबिर की सूचना के आधार पर उपरोक्त चोरी की घटना कारित करने वाली अभियुक्ता सावित्री पत्नी ओमप्रकाश हाल निवासी फौजी चौक न्यू आनन्द विहार थाना अंकुर विहार गाजियाबाद मूल निवासी जस्तपुरा पाली भिण्ड मध्य प्रदेश को रायल गार्डन सीमेंट रोड थाना क्षेत्र अंकुर विहार से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद हुआ । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्ता ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह सामान जो मुझसे बरामद हुआ हैं। यह सामान मैंने कुछ दिन पहले न्यू आनन्द विहार में एक हलवाई के मकान से चोरी किया था । मैं हलवाई के नये बन रहे मकान पर बेलदारी का काम करती हूँ। और पास में ही हलवाई अपने किराये के मकान में रहता है । हलवाई के किराये के मकान पर मेरा आना जाना लगा रहता था । दिनांक 18 अक्टूबर को हलवाई के मकान पर कोई नहीं था। इस दौरान मैंने मौका पाकर उसके घर से चोरी कर ली थी । आज मैं इस सामान को अपने मूल गांव लेकर जा रही थी कि पुलिस ने पकड लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्ता का ने पूछताछ के दौरान अपना नाम
सावित्री पत्नी ओमप्रकाश हाल निवासी फौजी चौक न्यू आनन्द विहार थाना अंकुर विहार गाजियाबाद मूल निवासी जस्तपुरा पाली भिण्ड मध्य प्रदेश, उम्र करीब 43 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण
1 जोडी झाले पीली धातु
1 जोडी झुमकी पीली धातु
1 नथ पीली धातु
7 अँगूठी पीली धातु
4 नोज पिन पीली धातु
1 जोडी झुमकी वाले कुण्डल पीली धातु
1 जोडी पाजेब सफेद धातू
1 कमर का गुच्छा सफेद धातु
3 कमर कन्नौनी सफेद धातु
3 जोडी बिछुआ सफेद धातु
1 नारियल सफेद धातु
3 सुपारी सफेद धातु
1 दीपक सफेद धातु
कुल 3,70,000 रुपये नगद बरामद हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here