थाना लोनी पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

0
61
                 नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  /जन वाणी न्यूज़                              ् थाना लोनी पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
लोनी । रविवार को कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त प्रिंस मंगवाना पुत्र मनोज मंगवाना निवासी सरस्वती मन्दिर के पास राम विहार थाना लोनी गाजियाबाद, उम्र करीब 22 वर्ष को हड्डी फैक्ट्री के पास अशोक विहार चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए । इस सन्दर्भ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि जो अवैध अस्लाह व कारतूस मुझसे बरामद हुए हैं। उन्हें मैं सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर लोगों को डराने-धमकाने व अपना भय बनाने के लिए अपने पास रखता हूँ । इस तमंचे के साथ मैनें वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here